Muni Shri Tarun Sagar- बचपन में मां सबसे अच्छी लगती है, जवानी में पत्नी

Edited By Updated: 20 Oct, 2025 02:00 PM

muni shri tarun sagar

जिस घर में बेटी न हो कन्या भ्रूण हत्या एक कलंक है। इस कलंक को हटाने के लिए संत, समाज और सरकार को अपने-अपने स्तर पर प्रयास करने होंगे। सरकार तय करे कि जिसके घर बेटी हो, उसे

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जिस घर में बेटी न हो
कन्या भ्रूण हत्या एक कलंक है। इस कलंक को हटाने के लिए संत, समाज और सरकार को अपने-अपने स्तर पर प्रयास करने होंगे। सरकार तय करे कि जिसके घर बेटी हो, उसे ही चुनाव लड़ने के योग्य मानें अथवा उसे ही चुनाव में वरीयता दें। समाज निर्णय करे कि उन घरों में अपनी बेटी नहीं देंगे जिन घरों में बेटियां न हों और संत भी उन घरों का आहार करने के लिए अनदेखा करें, जिन घरों में बेटियां न हों।

PunjabKesari Muni Shri Tarun Sagar
गुस्से में कोई कुछ कहे तो
घर में ड्राइंग रूम, किचन रूम, डाइनिंग रूम की तरह ही एक कंट्रोल रूम भी होना चाहिए, ताकि कभी कोई आऊट आफ कंट्रोल हो जाए तो उसमें जाकर बैठ जाए और सामान्य होने पर बाहर आ जाए। किसी ने गुस्से में आपको कह दिया कुत्ता और आप भौंकने लगे तो उसने गलत क्या कहा? सामने वाला गुस्से में हो तो आप चुप रहें। गुस्से में कोई कुछ कह दे तो उसे सच न मानें क्योंकि उसे खुद नहीं पता कि वह क्या कह रहा है?

PunjabKesari Muni Shri Tarun Sagar
भगवान हर हाल में अच्छे
बचपन में मां सबसे अच्छी लगती है, जवानी में पत्नी सबसे अच्छी लगती है, बुढ़ापे में पोता सबसे अच्छा लगता है और मौत के समय?
मौत के समय भगवान सबसे अच्छे लगते हैं पर सिर्फ मौत के समय भगवान अच्छे लगें, यह कोई अच्छी बात नहीं है। भगवान तो हर हाल में अच्छे हैं, सच्चे हैं। वे हमारे पिता हैं और हम उनके बच्चे हैं, वे परिपक्व और हम सभी कच्चे हैं, भगवान तो हर हाल में अच्छे हैं, सच्चे हैं।

PunjabKesari Muni Shri Tarun Sagar

चौकीदार और जमींदार
मुनिश्री एक तरफ तो आप कहते हैं कि सभी आत्माएं एक समान हैं फिर प्रवचन के दौरान आप ऊंची चौकी पर और हमें नीचे जमीन पर बैठाते हैं। इसका मतलब तो यही हुआ कि आप अपने को बड़ा और हमें छोटा समझते हैं। शाबास जिज्ञासु! चौकी पर बैठना मुनि तरुण सागर का शौक नहीं, मजबूरी है। एक व्यवस्था के तहत मुझे इस चौकी पर बैठना पड़ता है। बावजूद इसके एक अपेक्षा से मैं छोटा और आप बड़े हैं। कारण है कि मैं चौकी पर बैठा हूं तो मैं ‘चौकीदार’ हुआ और आप जमीन पर बैठे हैं तो आप ‘जमींदार’ हुए।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!