Edited By Sarita Thapa,Updated: 09 May, 2025 12:30 PM

Narad Jayanti 2025: हर साल वैशाख महीने की कृष्ण पक्ष तिथि को नारद जयंती का पर्व मनाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन नारद मुनि का जन्म हुआ था। नारद जी को प्रथम पत्रकार भी माना जाता है क्योंकि यह तीनों लोकों में सूचना पहुंचाने का काम करते थे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Narad Jayanti 2025: हर साल वैशाख महीने की कृष्ण पक्ष तिथि को नारद जयंती का पर्व मनाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन नारद मुनि का जन्म हुआ था। नारद जी को प्रथम पत्रकार भी माना जाता है क्योंकि यह तीनों लोकों में सूचना पहुंचाने का काम करते थे। नारद मुनि ब्रह्मा के पुत्र माने जाते हैं। इस साल नारद जयंती 13 मई 2025, मंगलवार के दिन मनाई जाएगी। इस दिन नारद जी की पूजा करने से जीवन में सुख समृद्धि का वास होता है।
Narad Jayanti 2025 Shubh Muhurat नारद जयंती 2025 शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 12 मई, 2025 को रात 10 बजकर 25 मिनट से शुरू होगी और इसका समापन 14 मई, 2025 को 12 बजकर 35 मिनट पर होगा। इस तरह उदया तिथि के अनुसार, 13 मई, मंगलवार को नारद जयंती मनाई जाएगी।
Method of worship of Narada Jayanti नारद जयंती पूजा विधि
नारद जयंती के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें।
फिर घर के मंदिर की सफाई करें और गंगाजल का छिड़काव करें।
इसके बाद अपने इष्ट देवी-देवता का ध्यान करें।
अब एक चौकी पर एक कपड़ा बिछाकर नारद जी की मूर्ति स्थापित करें।
इसके बाद दीपक और धूपबत्ती जलाकर नारद जी की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करें।
फिर नारद जी को फल और मिठाई का भोग लगाएं।
अंत में अपनी परिवार की सुख-शांति के लिए प्रार्थना करें और सभी लोगों में प्रसाद बांटें।