Nimbu mirchi totka: अंधविश्वास नहीं नींबू- मिर्च लटकाने के पीछे हैं Scientific Reasons

Edited By Updated: 14 Jul, 2025 02:01 PM

nimbu mirchi totka

Nimbu mirchi totka: बुरी शक्तियों से बचने के लिए अक्सर लोग अपने घर अथवा दुकान के बाहर नींबू मिर्च लटका देते हैं। शायद आपको मालुम न हो नींबू मिर्च न केवल ऊपरी बाधाओं से रक्षा करता है बल्कि अस्वस्थ व्यक्ति को भी स्वस्थ करने में कारगर है। इसकी...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 Nimbu mirchi totka: बुरी शक्तियों से बचने के लिए अक्सर लोग अपने घर अथवा दुकान के बाहर नींबू मिर्च लटका देते हैं। शायद आपको मालुम न हो नींबू मिर्च न केवल ऊपरी बाधाओं से रक्षा करता है बल्कि अस्वस्थ व्यक्ति को भी स्वस्थ करने में कारगर है। इसकी भीनी-भीनी खुशबू पूरे वातावरण में बिखर कर रोग नाशक कीटाणुओं का खात्मा कर नकारात्मकता को नष्ट कर सकारात्मकता का प्रवाह बढ़ाती है।

PunjabKesari Nimbu mirchi totka

वास्तुदोष को खत्म करने में भी नींबू-मिर्च बड़े काम का है। इसे घर में लगाने से सारी नकारात्मक शक्तियां खत्म हो जाती हैं और सकारात्मक उर्जा का वास होता है। ये टोटका केवल मंगलवार और शनिवार को ही अपनाया जाता है। अगर आपको किसी की बुरी नजर से बचना है तो नींबू-मिर्ची सबसे सस्ता व सटीक उपाय है।

PunjabKesari Nimbu mirchi totka
एक मनोवैज्ञानिक कारण के अनुसार जब हम इमली, नींबू जैसी चीजों को देखते हैं तो हमें उनका स्वाद महसूस होता है। व्यक्ति का ध्यान अन्य चीजों से हटकर उन पर ही आ जाता है। किसी बच्चे या दुकान पर नजर उस समय लगती है जब कोई एकाग्र होकर उन्हें देखता है। नींबू और मिर्च टांगने से उनका ध्यान इन पर ही टिकता है और उनकी एकाग्रता भंग हो जाती है। जिससे बुरी नजर का प्रभाव नहीं होता। इसके साथ ही ये भी माना जाता है कि नींबू नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है। जिससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा रहती है।
PunjabKesari Nimbu mirchi totka
जिस घर में नींबू का पेड़ होता है, वहां किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय नहीं हो पाती है। नींबू के वृक्ष के आस-पास का वातावरण शुद्ध और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहता है। नींबू का पेड़ घर के वास्तुदोष को दूर कर देता है।  

प्लास्टिक के नींबू-मिर्ची न टांगें
आधुनिकता के इस दौर में पैसे कमाने के लालच में बाजार में रैडीमेड नींबू-मिर्ची आ गई हैं। चीन और भारत में तैयार होने वाले प्लास्टिक के धागे में पिरोए गए नींबू-मिर्ची से नजर नहीं उतरती। अधिकतर लोग ऐसे नींबू-मिर्ची को ही घरों के मुख्य द्वार पर टांग रहे हैं, जोकि फायदेमंद नहीं है। असली नींबू, हरी मिर्च व फूल को काले धागे में पिरोकर ही लटकाना चाहिए।

PunjabKesari Nimbu mirchi totka

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!