Osho Motivational Quotes : ओशो के ये विचार आपको बनाएंगे मानसिक रूप से अजेय

Edited By Updated: 31 Dec, 2025 11:54 AM

osho motivational quotes

Osho Motivational Quotes: महान विचारक और आध्यात्मिक गुरु ओशो ने हमेशा मनुष्य को अपने भीतर झांकने और अंतर्मन की गहराइयों को समझने की प्रेरणा दी है। उनके अनुसार, चुप्पी केवल शब्दों का अभाव नहीं है, बल्कि यह वह संगीत है जो आपके भीतर गूंजता है। आज की...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Osho Motivational Quotes: महान विचारक और आध्यात्मिक गुरु ओशो ने हमेशा मनुष्य को अपने भीतर झांकने और अंतर्मन की गहराइयों को समझने की प्रेरणा दी है। उनके अनुसार, चुप्पी केवल शब्दों का अभाव नहीं है, बल्कि यह वह संगीत है जो आपके भीतर गूंजता है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में ओशो के विचार हमें मानसिक शांति और जीवन को नए नजरिए से देखने की शक्ति देते हैं। यहाx चुप्पी और मौन पर आधारित ओशो के कुछ अनमोल विचार दिए गए हैं जो आपकी जिंदगी बदल सकते हैं:

Osho Motivational Quotes

चुप्पी पर ओशो के प्रेरणादायक विचार

अंतर्मन का संगीत
"मौन कोई थोपी गई शांति नहीं है, यह तो वह संगीत है जो आपके भीतर तब बजता है जब आपके विचार ठहर जाते हैं।" सीख: जब हम बोलना बंद करते हैं, तभी हम अपने अस्तित्व की असली आवाज सुन पाते हैं।

र्जा का संचय
"जितना कम तुम बोलोगे, उतनी ही तुम्हारी ऊर्जा सुरक्षित रहेगी और वह ऊर्जा तुम्हारी चेतना को जागृत करने में काम आएगी।" सीख: व्यर्थ की बातों में ऊर्जा नष्ट करने के बजाय मौन रहकर उसे स्वयं के विकास में लगाएं।

सत्य का अनुभव
सत्य शब्दों में नहीं बताया जा सकता, उसे केवल चुप्पी में अनुभव किया जा सकता है। सीख: तर्क-वितर्क से कभी सत्य की प्राप्ति नहीं होती, उसके लिए मन का शांत होना अनिवार्य है।

Osho Motivational Quotes

मौन ही परम प्रार्थना है
"मंदिरों और मस्जिदों में चिल्लाने से ईश्वर नहीं मिलता, वह तो हृदय की उस गहरी चुप्पी में मिलता है जहाँ कोई शब्द नहीं होता।" सीख: प्रार्थना शब्दों की मोहताज नहीं है, शांत मन ही ईश्वर का वास है।

शब्दों की व्यर्थता
लोग इसलिए बोलते हैं क्योंकि वे मौन रहने से डरते हैं। उन्हें डर है कि अगर वे चुप हो गए, तो उन्हें खुद का सामना करना पड़ेगा।" सीख: चुप्पी हमें आईना दिखाती है। जो खुद से नहीं डरता, वही मौन रह सकता है।

चुप्पी आपके जीवन में क्या बदलाव ला सकती है ?
निर्णय लेने की क्षमता: मौन रहने से आपका मस्तिष्क शांत होता है, जिससे आप कठिन परिस्थितियों में भी सही और सटीक निर्णय ले पाते हैं।

तनाव में कमी: दिन भर में केवल 10-15 मिनट का मौन आपके मानसिक तनाव को जादुई रूप से कम कर सकता है।

रिश्तों में सुधार: अक्सर विवाद गलत शब्दों से शुरू होते हैं। समय पर चुप्पी साध लेना रिश्तों को टूटने से बचा सकता है।

रचनात्मकता : दुनिया के बड़े-बड़े आविष्कार और विचार मौन के क्षणों में ही पैदा हुए हैं।

Osho Motivational Quotes

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!