Punjab news: श्री अकाल तख्त साहिब में नंगे पांव पेश हुए मंत्री सौंध

Edited By Updated: 06 Jan, 2026 11:50 AM

punjab news

पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध आज श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार द्वारा जारी आदेशाें की पालना करते हुए सचिवालय में पेश हुए। श्रद्धा और विनम्रता का प्रकटावा करते हुए मंत्री सौंध नंगे पांव चलकर श्री हरिमंदिर...

अमृतसर/चंडीगढ़ (सर्बजीत, विनय): पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध आज श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार द्वारा जारी आदेशाें की पालना करते हुए सचिवालय में पेश हुए। श्रद्धा और विनम्रता का प्रकटावा करते हुए मंत्री सौंध नंगे पांव चलकर श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे जहां श्री अकाल तख्त साहिब में नतमस्तक होकर सिंह साहिबान को अपना स्पष्टीकरण सौंपा। 

मंत्री सौंध ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब सिखों की सर्वोच्च संस्था है। श्री आनंदपुर साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित ‘भाई जैता जी स्मारक’ में लगाई एक तस्वीर पर जत्थेदार साहिब ने ऐतराज जताया था। उन्होंने कहा कि हालांकि तस्वीर को तुरंत बदल दिया गया, लेकिन विभाग के प्रमुख होने के नाते अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए वह पेश हुए हैं।
जत्थेदार साहिबान ने मंत्री को सख्त निर्देश दिए हैं कि विभाग के किसी भी प्रोजैक्ट में सिख मर्यादा, गुरु साहिबान और शहीदों के सत्कार में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि विभाग में गुरमति विचारधारा के जानकार किसी विद्वान अधिकारी की नियुक्ति की जाए ताकि भविष्य में ऐसी गलतियों से बचा जा सके।

तरुणप्रीत सिंह सौंध ने आश्वासन दिया कि वह इस मामले से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को अवगत करवाएंगे। विभाग को निर्देश दिया गया है कि सिख धर्म से संबंधित किसी भी कार्य के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और श्री अकाल तख्त साहिब से मार्गदर्शन लेना अनिवार्य किया जाए। 

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!