Edited By Niyati Bhandari,Updated: 31 May, 2025 03:00 PM

वास्तु पुरुष की उत्पत्ति में भगवान शिव का महत्वपूर्ण योगदान है। मत्स्य पुराण में बताया गया है, जब भगवान शिव और राक्षस अंधकासुर का युद्ध हो रहा था, उस समय भगवान शिव के पसीने से वास्तु पुरुष का जन्म हुआ। जो बहुत शक्तिशाली हैं। किसी भी भवन निर्माण की...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
वास्तु पुरुष की उत्पत्ति में भगवान शिव का महत्वपूर्ण योगदान है। मत्स्य पुराण में बताया गया है, जब भगवान शिव और राक्षस अंधकासुर का युद्ध हो रहा था, उस समय भगवान शिव के पसीने से वास्तु पुरुष का जन्म हुआ। जो बहुत शक्तिशाली हैं। किसी भी भवन निर्माण की शुभता और अशुभता में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इसी वास्तु विज्ञान के अनुसार कुछ ऐसी बातें हैं, जिनको ध्यान में रखने से अगर धन के देवी-देवता आप से नाराज होंगे तो कुछ उपाय करने से वे शीघ्र मान जाएंगे और आपको जॉब एवं कारोबार में प्रगती के साथ-साथ धन लाभ भी देंगे।
आपकी दुकानदारी में मंदी छाई हुई है तो दुकान की दक्षिण दीवार की मुंडेर पर ईंटों की चिनाई करवाकर उसे ऊंचा करवा लें। ऐसा करने से कारोबार भी ऊंचा उठेगा।

घर की उत्तर दिशा में एक्वेरियम अथवा पानी का फव्वारा लगाएं। इससे आमदनी में बढ़ोतरी होती है और धन भी जुड़ता है।

किसी भी व्यक्ति की आर्थिक हालत तभी मजबूत हो सकती है, जब उसका व्यवसाय सुचारू रूप से चलेगा। दुकान खोलने के बाद सफाई करके लक्ष्मी जी के चित्र के सामने इस मंत्र का जाप करें। मंत्र का 108 बार जप करने के उपरांत दुकानदारी करें। बिक्री और ग्राहको की वृद्धि होगी।
मंत्र: ॐ लक्ष्मीभ्यो नम:

मां लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्ति और हर प्रकार के आर्थिक संकट को दूर करने के लिए सुबह दुकान के लिए निकलने से पहले दही में हल्दी मिलाकर लक्ष्मीनारायण मंदिर में चढ़ाएं। साथ में इस मंत्र का जाप करें।
मंत्र: ॐ श्री शुकले महाशुकले निवासे। श्री महालक्ष्मी नमो नम:।

बाथरुम और टॉयलेट के दरवाजों को खुला न छोड़ें हमेशा बंद करके रखें।

कैक्टस जैसे कांटे वाले, दूध निकलने वाले और जहरीले पेड़ पौधे घर एवं कार्य स्थान पर नहीं लगाने चाहिए इससे धन और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बनी रहती हैं।

घर की पूर्व दिशा में सामान्य से अधिक ऊंची दीवार खड़ी न करें और न ही सूर्य की रोशनी को बाधित करने वाले पेड़ लगाएं क्योंकि उगते सूर्य की किरणें सीधे घर में आना बहुत शुभ होता है। घर में आने वाला नकारात्मक प्रभाव समाप्त होता है।
