Shop Vastu Tips: दुकान में लग जाएगी कस्टमर्स की लाइन, आजमा लें ये असरदार वास्तु टिप्स

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 31 May, 2025 03:00 PM

shop vastu tips

वास्तु पुरुष की उत्पत्ति में भगवान शिव का महत्वपूर्ण योगदान है। मत्स्य पुराण में बताया गया है, जब भगवान शिव और राक्षस अंधकासुर का युद्ध हो रहा था, उस समय भगवान शिव के पसीने से वास्तु पुरुष का जन्म हुआ। जो बहुत शक्तिशाली हैं। किसी भी भवन निर्माण की...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

वास्तु पुरुष की उत्पत्ति में भगवान शिव का महत्वपूर्ण योगदान है। मत्स्य पुराण में बताया गया है, जब भगवान शिव और राक्षस अंधकासुर का युद्ध हो रहा था, उस समय भगवान शिव के पसीने से वास्तु पुरुष का जन्म हुआ। जो बहुत शक्तिशाली हैं। किसी भी भवन निर्माण की शुभता और अशुभता में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इसी वास्तु विज्ञान के अनुसार कुछ ऐसी बातें हैं, जिनको ध्यान में रखने से अगर धन के देवी-देवता आप से नाराज होंगे तो कुछ उपाय करने से वे शीघ्र मान जाएंगे और आपको जॉब एवं कारोबार में प्रगती के साथ-साथ धन लाभ भी देंगे।

PunjabKesari Shop Vastu Tips

आपकी दुकानदारी में मंदी छाई हुई है तो दुकान की दक्षिण दीवार की मुंडेर पर ईंटों की चिनाई करवाकर उसे ऊंचा करवा लें। ऐसा करने से कारोबार भी ऊंचा उठेगा।

PunjabKesari Shop Vastu Tips
घर की उत्तर दिशा में एक्वेरियम अथवा पानी का फव्वारा लगाएं। इससे आमदनी में बढ़ोतरी होती है और धन भी जुड़ता है।

PunjabKesari Shop Vastu Tips

किसी भी व्यक्ति की आर्थिक हालत तभी मजबूत हो सकती है, जब उसका व्यवसाय सुचारू रूप से चलेगा। दुकान खोलने के बाद सफाई करके लक्ष्मी जी के चित्र के सामने इस मंत्र का जाप करें। मंत्र का 108 बार जप करने के उपरांत दुकानदारी करें। बिक्री और ग्राहको की वृद्धि होगी।

मंत्र: ॐ लक्ष्मीभ्यो नम: 

PunjabKesari Shop Vastu Tips

मां लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्ति और हर प्रकार के आर्थिक संकट को दूर करने के लिए सुबह दुकान के लिए निकलने से पहले दही में हल्दी मिलाकर लक्ष्मीनारायण मंदिर में चढ़ाएं। साथ में इस मंत्र का जाप करें।

मंत्र: ॐ श्री शुकले महाशुकले निवासे। श्री महालक्ष्मी नमो नम:।

PunjabKesari Shop Vastu Tips
बाथरुम और टॉयलेट के दरवाजों को खुला न छोड़ें हमेशा बंद करके रखें।

PunjabKesari Shop Vastu Tips

कैक्टस जैसे कांटे वाले, दूध निकलने वाले और जहरीले पेड़ पौधे घर एवं कार्य स्थान पर नहीं लगाने चाहिए इससे धन और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बनी रहती हैं।

PunjabKesari Shop Vastu Tips

घर की पूर्व दिशा में सामान्य से अधिक ऊंची दीवार खड़ी न करें और न ही सूर्य की रोशनी को बाधित करने वाले पेड़ लगाएं क्योंकि उगते सूर्य की किरणें सीधे घर में आना बहुत शुभ होता है। घर में आने वाला नकारात्मक प्रभाव समाप्त होता है।

PunjabKesari Shop Vastu Tips

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!