Edited By Niyati Bhandari,Updated: 18 Nov, 2025 11:02 AM

Shripad Bhaktivedanta Siddhanti Maharaj Ji: श्री राधा माधव गौड़ीय मठ फरीदाबाद से 2 दिवसीय दौरे पर जालंधर पधारे त्रिदंडीस्वामी श्रीपाद भक्ति वेदांत सिद्धांती महाराज जी ने विजय वर्माणी (वृंदावन दास) के निवास पर प्रवचन करते हुए मनुष्य जन्म की सार्थकता...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shripad Bhaktivedanta Siddhanti Maharaj Ji: श्री राधा माधव गौड़ीय मठ फरीदाबाद से 2 दिवसीय दौरे पर जालंधर पधारे त्रिदंडीस्वामी श्रीपाद भक्ति वेदांत सिद्धांती महाराज जी ने विजय वर्माणी (वृंदावन दास) के निवास पर प्रवचन करते हुए मनुष्य जन्म की सार्थकता पर बल देते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण का हम जितना भजन करेंगे उतनी ही कृपा हमें मिलेगी। द्रौपदी ने साड़ी का थोड़ा वस्त्र भगवान को दिया तो भगवान कृष्ण ने साड़ी का अंबार लगा कर अपने भक्त की लाज बचाई। सुदामा जी के थोड़े चावलो के बदले भगवान श्री कृष्ण ने महल दे दिए। इस प्रकार कलियुग में श्री हरिनाम संकीर्तन, महामंत्र से जीव भव सागर से पार हो सकता है।
श्री चैतन्य महाप्रभु जी द्वारा प्रदान किए गए कलियुग के महामंत्र हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे का संकीर्तन करने से भगवत प्राप्ति का सबसे सुगम उपाय है ।
विजय वर्माणी, राधिका वर्माणी ने परिवार सहित महाराज जी का पुष्प वर्षा, आरती से स्वागत किया। संकीर्तन का शुभारंभ ब्रह्मचारी सर्वेश्वर दास, केशव दास और वासुदेव दास ने गुरु वंदना और पंचतत्व से किया।
इस मौके पर त्रिदंडीस्वामी भक्ति पारंगत संन्यासी महाराज, त्रिदंडीस्वामी भक्ति प्रमोद श्रुति महाराज, केवल कृष्ण प्रभु, सत्यव्रत गुप्ता, राजन शर्मा, अशोक वर्माणी, सुनील भूटानी, राजिंदर लूथरा, प्रेम चोपड़ा, गुरप्रीत गोविंद दास, संदीप अरोड़ा, तरुण अरोड़ा, जुगल अरोड़ा, अजय भंडारी, विशाल भूटानी, मोहित भल्ला, करण अरोड़ा, गुलशन चावला, सतीश अग्रवाल, विकी प्रभु, शुकदेव, धीर कृष्ण दास, हरिवल्लभ गुप्ता, धीरज सेठी, विशाल शर्मा उपस्थित थे।