Stock Market Astrology: गुरु-बुध वक्री, अस्थिर रहेगा बाजार

Edited By Updated: 10 Nov, 2025 07:57 AM

stock market astrology

Stock Market Astrology: 10 नवम्बर को सुबह बाजार खुलने से पहले 9 नवम्बर को मध्य रात्रि में बुध वृश्चिक राशि में वक्री हो जाएंगे जबकि इसी सप्ताह 11 नवम्बर को रात्रि सवा 10 बजे के करीब गुरु कर्क राशि में वक्री होंगे। शनि पहले से मीन राशि में वक्री चल...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Stock Market Astrology: 10 नवम्बर को सुबह बाजार खुलने से पहले 9 नवम्बर को मध्य रात्रि में बुध वृश्चिक राशि में वक्री हो जाएंगे जबकि इसी सप्ताह 11 नवम्बर को रात्रि सवा 10 बजे के करीब गुरु कर्क राशि में वक्री होंगे। शनि पहले से मीन राशि में वक्री चल रहे हैं जबकि मंगल वृश्चिक राशि में अस्त स्थिति में है। 12 नवम्बर को शुक्र और बुध के मध्य 30 डिग्री की दूरी बनेगी जबकि 13 नवम्बर को सुबह 4.43 बजे बुध और मंगल एक ही डिग्री पर आ जाएंगे, कुल मिला कर ग्रह स्थिति बाजार में अस्थिरता की तरफ इशारा करती है लिहाजा कोई भी पोजीशन संभलकर ही बनानी चाहिए और लंबी अवधि के निवेश के लिए बाजार के स्थिर होने का इंतजार करना चाहिए।  

10 नवम्बर को शुभ योग है और बाजार खुलने के समय चन्द्रमा मिथुन राशि में गुरु के पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर करेंगे, लिहाजा बाजार की शुरूआत थोड़ी पॉजिटिव रह सकती है लेकिन दोपहर 1 बजे बाजार चन्द्रमा के कर्क राशि में आते ही बाजार में उतार-चढ़ाव शुरू हो जाएगा और बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव बन सकता है। बैंकिंग और वित्तीय कम्पनियों के शेयरों में फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है। 

11 नवम्बर को चन्द्रमा कर्क राशि में गुरु के ऊपर से गोचर करेंगे और शनि के पुष्य नक्षत्र में गोचर करेंगे। इस दिन भद्रा चल रही होगी और यह 11.32 के करीब समाप्त होगी। यह ग्रह स्थिति बाजार में उठा-पटक लाने वाली हो सकती है और बाजार में अस्थिरता नजर आएगी, इस दौरान कोई भी पोजीशन सोच-समझ कर बनानी चाहिए। 

12 नवम्बर को चन्द्रमा बुध के अश्लेषा नक्षत्र में कर्क राशि में गुरु के ऊपर से गोचर करेगा और दोपहर 12.26 बजे इसी नक्षत्र के चौथे चरण में आ जाएगा। इस समय के इर्द-गिर्द बाजार में अस्थिरता रह सकती है, लिहाजा कोई भी पोजीशन इस समय सोच-समझ कर बनाएं। इस दिन भी बैंकिंग शेयरों पर फोकस बनेगा। 

13 नवम्बर को चन्द्रमा सिंह राशि में मघा नक्षत्र में गोचर करेगा जबकि मंगल और बुध इस दिन एक ही डिग्री पर गोचर करेंगे। लिहाजा बाजार में इस कारण उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है और दोपहर 1.18 पर मंगल के मघा नक्षत्र के चौथे चरण में गोचर करने पर बाजार में अस्थिरता ज्यादा गहरा सकती है। इस दिन आई.टी. सैक्टर के अलावा मैडीकल से जुड़े शेयरों में फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है। 

14 नवम्बर को चन्द्रमा सिंह राशि में शुक्र के पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करेंगे और बाजार में आखिरी कारोबारी घंटे में करीब 2.51 पर इसी नक्षत्र के चौथे चरण में गोचर करेंगे। लिहाजा इस दिन कोई भी ट्रेड संभलकर करें, इस दिन बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा और बाजार दिशाहीन रह सकता है। इस दिन रियल्टी, ब्यूटी, एंटरटेनमैंट आदि कम्पनियों के शेयरों में फोकस बन सकता है।

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!