Edited By Prachi Sharma,Updated: 26 Jul, 2025 03:06 PM

Gwalior: ग्वालियर जैन धर्म के 23 वे तीर्थंकर भगवान पारसनाथ का मोक्ष कल्याणक तीन दिवसीय तीर्थ महोत्सव 29 जुलाई से प्रारंभ होगा। इस महोत्सव में थाटीपुर उपनगर किला गेट लश्कर मुरार और समस्त जैन संस्थाएं विशेष रूप से उपस्थित रहेगी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Gwalior: ग्वालियर जैन धर्म के 23 वे तीर्थंकर भगवान पारसनाथ का मोक्ष कल्याणक तीन दिवसीय तीर्थ महोत्सव 29 जुलाई से प्रारंभ होगा। इस महोत्सव में थाटीपुर उपनगर किला गेट लश्कर मुरार और समस्त जैन संस्थाएं विशेष रूप से उपस्थित रहेगी। उक्त जानकारी आचार्य श्री सुबल सागर जी महाराज ने आज एक पत्रकार वार्ता में दी, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया 29 जुलाई को सुबह भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 2 टीम ग्रेटर ग्वालियर के साथ ग्वालियर समाज, जैन युवा मंडल, जैन समाज की सभी संस्थाओं के निर्देशन में जैन साधु-साध्वी और जैन मंदिर जैन तीर्थ रक्षक हेतु प्रभावना रैली निकाली जाएगी।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया उसी दिन बाइक एवं चार पहिया वाहन रैली भी निकल जाएगी। यह रैली नई सड़क स्थित चंपा बागकी बगीची से शुरू होकर फलका बाजार जिंदगी छावनी लायंस पार्क गोपाचल पर्वत फूल बाग चंद्रगंज दाल बाजार नया बाजार गुजरात रोड दौलतगंज माधवगंज महाराज वाड़ा होते हुए वापस चंपा बाग धर्मशाला पर समाप्त होगी। उन्होंने बताया की 30 तारीख को सुबह सहस्त्रनाम विधान आयोजित होगा, वही 31 तारीख को नई सड़क स्थित चंपावाग की बगीची में ग्वालियर के इतिहास में पहली बार भगवान पारसनाथ के निर्माण महोत्सव पर 23 फीट ऊंचा निर्माण लाडू चढ़ाया जाएगा। वही 23 परिवार की ओर से 23 निर्माण लाडू और 11 किलो के 25 लाड़ू चढ़ाई जाएंगे आज की पत्रकार वार्ता में पुरुषोत्तम जैन वीरेंद्र जैन संयोजक कमलेश जैन महेंद्र जैन प्रमोद जैन विनय का कासली बाल और सचिन जैन सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित थे।
अंकुर जैन