Edited By Sarita Thapa,Updated: 03 Jan, 2026 12:19 PM

जब हम विराट कोहली को मैदान पर दहाड़ते या जीत का जश्न मनाते देखते हैं, तो हमें उनकी चमक दिखाई देती है। लेकिन उस चमक के पीछे सालों का कड़ा अनुशासन, पसीना और खुद से किया गया वो वादा छिपा है- कभी हार न मानने का वादा।
Virat Kohli Motivational Quotes : जब हम विराट कोहली को मैदान पर दहाड़ते या जीत का जश्न मनाते देखते हैं, तो हमें उनकी चमक दिखाई देती है। लेकिन उस चमक के पीछे सालों का कड़ा अनुशासन, पसीना और खुद से किया गया वो वादा छिपा है- कभी हार न मानने का वादा। आज के दौर में जहां हर कोई सफलता का शॉर्टकट ढूंढ रहा है, विराट कोहली की कहानी हमें बताती है कि महानता रातों-रात नहीं मिलती। विराट का जीवन दर्शन हमें सिखाता है कि प्रतिभा आपको दरवाजे तक ले जा सकती है, लेकिन उस दरवाजे को पार करने और शिखर पर टिके रहने के लिए आपको कठोर अनुशासन और अटूट लगन की जरूरत होती है। उन्होंने साबित किया है कि अगर आप अपनी डाइट, अपनी ट्रेनिंग और अपने विचारों पर नियंत्रण पा लेते हैं, तो आप दुनिया के किसी भी मैदान को फतह कर सकते हैं। विराट कोहली आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने टैलेंट से कहीं ज्यादा अपनी मेहनत और अनुशासन पर भरोसा किया। कोहली का मानना है कि सफलता रातों-रात नहीं मिलती, बल्कि यह हर दिन किए गए छोटे-छोटे संघर्षों का परिणाम होती है।
मेहनत का कोई विकल्प नहीं
विराट कोहली के जीवन का सबसे बड़ा सबक यह है कि कामयाबी का कोई शॉर्टकट नहीं होता। उनका कहना है कि अगर आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनना चाहते हैं, तो आपको उस वक्त भी मेहनत करनी होगी जब कोई आपको देख न रहा हो।
सीख: आप चाहे किसी भी क्षेत्र में हों, आपकी मेहनत ही आपकी पहचान तय करेगी।
अनुशासन: सफलता की नींव
विराट के फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। उन्होंने अपनी डाइट, नींद और ट्रेनिंग को लेकर जो कड़ाई बरती, वह उनके मानसिक अनुशासन को दर्शाती है।
विराट का मंत्र: "अनुशासन का मतलब है अपनी पसंद की चीजों को उस लक्ष्य के लिए त्याग देना, जिसे आप पाना चाहते हैं।"

खुद पर अटूट विश्वास
मैदान पर जब भी टीम मुश्किल में होती है, विराट की आँखों में एक अलग चमक होती है। वह अपनी क्षमताओं पर कभी शक नहीं करते। उनका मानना है कि अगर आपको खुद पर यकीन है, तो आप दुनिया की किसी भी ताकत को हरा सकते हैं।
हार से डरना नहीं, सीखना
विराट कोहली के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उनके अनुसार, असफलता आपको यह बताने आती है कि आपकी तैयारी में कहाँ कमी रह गई थी।
सीख: गिरना बुरा नहीं है, गिरकर न उठना बुरा है।
जुनून और लगन
विराट जब मैदान पर उतरते हैं, तो वह केवल क्रिकेट नहीं खेलते, बल्कि उसे 'जीते' हैं। उनके लिए हर मैच, हर गेंद एक नया अवसर है। यह जुनून ही उन्हें भीड़ से अलग खड़ा करता है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ