Virat Kohli Motivational Quotes : मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं ! कोहली के ये विचार आपको अनुशासन और लगन की सिखाएंगे नई परिभाषा

Edited By Updated: 03 Jan, 2026 12:19 PM

virat kohli motivational quotes

जब हम विराट कोहली को मैदान पर दहाड़ते या जीत का जश्न मनाते देखते हैं, तो हमें उनकी चमक दिखाई देती है। लेकिन उस चमक के पीछे सालों का कड़ा अनुशासन, पसीना और खुद से किया गया वो वादा छिपा है- कभी हार न मानने का वादा।

Virat Kohli Motivational Quotes : जब हम विराट कोहली को मैदान पर दहाड़ते या जीत का जश्न मनाते देखते हैं, तो हमें उनकी चमक दिखाई देती है। लेकिन उस चमक के पीछे सालों का कड़ा अनुशासन, पसीना और खुद से किया गया वो वादा छिपा है- कभी हार न मानने का वादा। आज के दौर में जहां हर कोई सफलता का शॉर्टकट ढूंढ रहा है, विराट कोहली की कहानी हमें बताती है कि महानता रातों-रात नहीं मिलती। विराट का जीवन दर्शन हमें सिखाता है कि प्रतिभा आपको दरवाजे तक ले जा सकती है, लेकिन उस दरवाजे को पार करने और शिखर पर टिके रहने के लिए आपको कठोर अनुशासन और अटूट लगन की जरूरत होती है। उन्होंने साबित किया है कि अगर आप अपनी डाइट, अपनी ट्रेनिंग और अपने विचारों पर नियंत्रण पा लेते हैं, तो आप दुनिया के किसी भी मैदान को फतह कर सकते हैं। विराट कोहली आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने टैलेंट से कहीं ज्यादा अपनी मेहनत और अनुशासन पर भरोसा किया। कोहली का मानना है कि सफलता रातों-रात नहीं मिलती, बल्कि यह हर दिन किए गए छोटे-छोटे संघर्षों का परिणाम होती है।

Virat Kohli Motivational Quotes

मेहनत का कोई विकल्प नहीं 
विराट कोहली के जीवन का सबसे बड़ा सबक यह है कि कामयाबी का कोई शॉर्टकट नहीं होता। उनका कहना है कि अगर आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनना चाहते हैं, तो आपको उस वक्त भी मेहनत करनी होगी जब कोई आपको देख न रहा हो।

सीख: आप चाहे किसी भी क्षेत्र में हों, आपकी मेहनत ही आपकी पहचान तय करेगी।

अनुशासन: सफलता की नींव
विराट के फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। उन्होंने अपनी डाइट, नींद और ट्रेनिंग को लेकर जो कड़ाई बरती, वह उनके मानसिक अनुशासन को दर्शाती है।

विराट का मंत्र: "अनुशासन का मतलब है अपनी पसंद की चीजों को उस लक्ष्य के लिए त्याग देना, जिसे आप पाना चाहते हैं।"

Virat Kohli Motivational Quotes

खुद पर अटूट विश्वास 
मैदान पर जब भी टीम मुश्किल में होती है, विराट की आँखों में एक अलग चमक होती है। वह अपनी क्षमताओं पर कभी शक नहीं करते। उनका मानना है कि अगर आपको खुद पर यकीन है, तो आप दुनिया की किसी भी ताकत को हरा सकते हैं।

हार से डरना नहीं, सीखना
विराट कोहली के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उनके अनुसार, असफलता आपको यह बताने आती है कि आपकी तैयारी में कहाँ कमी रह गई थी।

सीख: गिरना बुरा नहीं है, गिरकर न उठना बुरा है।

जुनून और लगन 
विराट जब मैदान पर उतरते हैं, तो वह केवल क्रिकेट नहीं खेलते, बल्कि उसे 'जीते' हैं। उनके लिए हर मैच, हर गेंद एक नया अवसर है। यह जुनून ही उन्हें भीड़ से अलग खड़ा करता है।

Virat Kohli Motivational Quotes

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!