धन की देवी महालक्ष्मी को आकर्षित करता है ये सामान, क्या आपके घर में है ?

Edited By Updated: 10 Apr, 2025 01:05 PM

ways to attract goddess lakshmi

Ways to attract Goddess Lakshmi: हिंदू शास्त्रों में घर को सजाने-संवारने के लिए बहुत से उपाय बताए गए हैं। जितने भी उपाय कर लिए जाएं, जब तक धन की देवी महालक्ष्मी और धन के देवता कुबेर देव प्रसन्न नहीं होंगे तब तक धन की आवक बढ़ना संभव नहीं है। लक्ष्मी...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ways to attract Goddess Lakshmi: हिंदू शास्त्रों में घर को सजाने-संवारने के लिए बहुत से उपाय बताए गए हैं। जितने भी उपाय कर लिए जाएं, जब तक धन की देवी महालक्ष्मी और धन के देवता कुबेर देव प्रसन्न नहीं होंगे तब तक धन की आवक बढ़ना संभव नहीं है। लक्ष्मी को आकर्षण में बांधने के लिए घर में कुछ ऐसा सामान रखना चाहिए, जिससे आपके घर में लक्ष्मी पीढ़ियों तक वास करती रहें। आमतौर पर आपने देखा होगा की जब भी कोई महिला अथवा पुरुष अपने सपनों का घर बनाना आरंभ करते हैं तो वो वास्तु और फेंगशुई के नियमों के अनुसार ही उसे संवारते एवं सजाते हैं ताकि घर में समृद्धि व खुशहाली आ सके। 

PunjabKesari Ways to attract Goddess Lakshmi

अपने घर के आसपास को इस तरह सजाएं की आशियाना सुकून भरा बने। घर को सजाने के लिए छोटी से छोटी चीज भी बड़ी मायने रखती है। यहां बताई गई सामग्री को विधि-विधान से घर में स्थापित कर नित्य उनकी पूजा करें- कमल गट्टे की माला, लघु नारियल, दक्षिणावर्त शंख, पारद शिवलिंग, श्वेतार्क गणपति, मंत्रसिद्ध श्री यंत्र, कनकधारा यंत्र और कुबेर यंत्र। 

PunjabKesari Ways to attract Goddess Lakshmi

इसके अतिरिक्त घर के मुख्य द्वार पर मिट्टी की रंग-बिरंगी विंड चाइम लगा सकती हैं। विंड चाइम लगाने से घर में आने वाली सारी नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव खत्म हो जाता है। 

PunjabKesari Ways to attract Goddess Lakshmi

दरवाजे के पास मिट्टी के आकर्षक बरतन में पानी भर कर उसमें 5 से 7 सुंदर फूल सजा सकते हैं।

रंगोली का हमारे धर्म तथा पारपंरिक साज-सजावट में विशेष महत्व होता है इसलिए दरवाजे पर रंगोली अवश्य बनाएं। रंगोली के रंगों के लिए आप घर में आसानी से उपलब्ध हल्दी, आटा, कुमकुम और नील का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

PunjabKesari Ways to attract Goddess Lakshmi

दरवाजे के साथ वाली दीवार पर गणेश प्रतिमा अवश्य लगाएं। ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और कोई भी नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं कर पाती। 

PunjabKesari Ways to attract Goddess Lakshmi

दरवाजे के ठीक ऊपर बंदनवार बांधना शुभ माना जाता है, साथ ही यह खूबसूरत भी दिखता है।    

PunjabKesari Ways to attract Goddess Lakshmi

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!