आमिर खान की इंटर्न को मिला प्लेबैक सिंगिंग का मौका, सितारे जमीन पर से किया सिंगिंग डेब्यू

Updated: 30 May, 2025 01:05 PM

aamir khan s intern got a chance for playback singing

आमिर खान की मार्केटिंग इंटर्न रही लड़की, शारिवा परुलकर को अरिजीत सिंह के साथ प्लेबैक सिंगिंग का मौका मिला है।

नई दिल्ली। फिल्म सितारे ज़मीन पर का ट्रेलर जबसे आया है, तबसे ही लोग इसकी बातें कर रहे हैं। ट्रेलर में प्यार, मुस्कान और खुशियों से भरी एक दुनिया की जो झलक मिली है, उससे इतना तो साफ है कि ये फिल्म दिलों को छूने वाली है। 2007 की सुपरहिट तारे ज़मीन पर की स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही ये फिल्म इस साल की सबसे ज़्यादा इंतज़ार की जाने वाली फिल्मों में से एक बन चुकी है। फैमिली के साथ देखने लायक ये एक प्यारी सी एंटरटेनर लग रही है।

इसी बढ़ते उत्साह के बीच फिल्म सितारे ज़मीन पर के मेकर्स ने एक खूबसूरत गाना सर आंखों पे मेरे रिलीज़ किया है। इस गाने की खास बात ये है कि इसमें आमिर खान की मार्केटिंग इंटर्न रही लड़की, शारिवा परुलकर को अरिजीत सिंह के साथ प्लेबैक सिंगिंग का मौका मिला है। शारिवा के लिए ये किसी सिंड्रेला मोमेंट से कम नहीं है।

जैसे ही सर आंखों पे मेरे गाना सुनाई दिया, उसकी मिठास के साथ-साथ ये गाना आमिर खान की मार्केटिंग इंटर्न शारिवा परुलकर के लिए किसी सिंड्रेला मोमेंट से कम नहीं रहा। आमतौर पर गानों की शुरुआत डमी सिंगर से होती है, उसके बाद फाइनल वर्ज़न किसी प्रोफेशनल सिंगर से रिकॉर्ड किया जाता है। लेकिन जब सितारे ज़मीन पर की टीम चेन्नई में थी, तब उस वक्त कोई भी सिंगर उपलब्ध नहीं था। ऐसे में इस गाने का स्क्रैच वर्ज़न शारिवा से रिकॉर्ड करवा लिया गया, जो उस समय आमिर खान की इंटर्न थीं।

हालांकि शारिवा की आवाज़ सिर्फ स्क्रैच वर्ज़न के लिए इस्तेमाल होनी थी, लेकिन जब आमिर खान और डायरेक्टर आर. एस. प्रसन्ना ने उनका गाना सुना, तो वो इतने इमोशनल हो गए कि उन्होंने उसी वर्ज़न को फाइनल गाने के तौर पर रखने का फैसला किया। जिसे कभी शौक में गाना पसंद था, वो लड़की अब अरिजीत सिंह के साथ अपना डेब्यू कर रही है और वो भी एक प्लेबैक सिंगर के तौर पर।

कमाल की बात ये है कि सर आंखों पे मेरे सिर्फ शारिवा पारुलकर का डेब्यू गाना है, बल्कि उन्होंने ये गाना खुद अरिजीत सिंह के साथ गाया है। ये किसी सपने के पूरे होने जैसा है। आमिर खान ने उस लड़की को ब्रेक दिया जो लाल सिंह चड्ढा और सितारे ज़मीन पर की तैयारी के दौरान उनके साथ मार्केटिंग इंटर्न थी। सच में, ये एक नई और बेहद उम्मीदों भरी आवाज़ की स्पेशल शुरुआत है।

आमिर खान प्रोडक्शंस गर्व के साथ पेश करता है 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभजैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर 'शुभ मंगल सावधान' बनाई थी, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ 'सितारे जमीन पर' में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं।

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!