‘Metro…इन दिनों’ को लेकर अली फ़ज़ल ने बताया क्या है अनुराग बसु के साथ काम करने की खास बात

Updated: 12 Jun, 2025 11:17 AM

ali fazal told special about working with anurag basu

भूषण कुमार और अनुराग बसु द्वारा निर्मित बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Metro…इन दिनों’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक मानी जा रही है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भूषण कुमार और अनुराग बसु द्वारा निर्मित बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Metro…इन दिनों’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक मानी जा रही है। यह फिल्म अनुराग बसु की बहुचर्चित हाइपरलिंक्ड ट्रायोलॉजी की अंतिम कड़ी है, जिसमें ‘लाइफ इन ए… मेट्रो’ और ‘लूडो’ जैसी सफल फिल्मों के बाद यह तीसरी पेशकश है। अपनी अनोखी स्टोरीटेलिंग, किरदारों की गहराई और शानदार कास्टिंग के लिए मशहूर अनुराग बसु इस बार भी दर्शकों के लिए एक भावनात्मक और गूढ़ अनुभव लेकर आए हैं।

इस फिल्म में अभिनेता अली फ़ज़ल को एक बेहद भावुक, लेकिन मजबूत किरदार में चुना गया है। ट्रेलर रिलीज के बाद उनके किरदार की खूब सराहना हो रही है। अली ने हाल ही में बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए हां क्यों कहा और क्या चीज़ उन्हें अनुराग बसु के साथ काम करने के लिए खींच लाई। अली ने खुलासा किया, “मुझे लगता है हम सभी ऐसी कहानियों की ओर खिंचते हैं जो हमें हमारी सीमाओं से बाहर ले जाती हैं। लेकिन इस बार फैसला लेना बहुत आसान था – ये तो बसु दा हैं! मैंने उन्हें बेहिचक बहुत पहले ही मैसेज कर दिया था, जो मैं आमतौर पर नहीं करता। लेकिन उनकी कहानियों की संगीतात्मकता ने हमेशा मुझे प्रभावित किया है। उनकी तकनीकी दक्षता और उनकी छोटी लेकिन समर्पित टीम के साथ काम करना ऐसे होता है जैसे किसी बड़े मास्टरपीस का हिस्सा बनना, जिसमें हम एक्टर्स को लगता है कि हम चॉकलेट्स के एक डब्बे में हैं – हर बार कुछ नया निकलता है।”

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अली फ़ज़ल ने कहा, “आकाश – मेरा किरदार एक ड्रीमर है। भावुक है, और इस बड़ी शहर की भागदौड़ में थोड़ा खोया हुआ सा है। फातिमा और मैं फिल्म में एक ऐसी यात्रा पर निकलते हैं, जो कई मोड़ों और उलझनों से होकर गुजरती है, लेकिन आखिरकार एक बड़े कैनवास का हिस्सा बन जाती है। उस पूरी यात्रा में एक टूटा हुआ दिल है, जो हमारी कहानी का असली केंद्र है।”

यह फिल्म दर्शकों को ऐसी कहानियों से जोड़ने का प्रयास करती है जो बेहद निजी होते हुए भी सार्वभौमिक भावनाओं से जुड़ती हैं। ‘Metro…इन दिनों’ का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है, और फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर, फातिमा सना शेख, अली फ़ज़ल और सस्वत चटर्जी जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं।

गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत, अनुराग बसु प्रोडक्शंस प्रा. लि. के सहयोग से बनी इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है। संगीत प्रीतम ने तैयार किया है, और फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु। फिल्म ‘Metro…इन दिनों’ को 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में देखना न भूलें – शायद इसमें आपकी ही कहानी छिपी हो।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!