Edited By Mansi,Updated: 02 Jan, 2026 01:47 PM

‘बिस्मिल की महफ़िल’ हर पड़ाव पर सिर्फ़ एक कॉन्सर्ट नहीं, बल्कि एक गहरा आध्यात्मिक और भावनात्मक अनुभव बनकर उभरी।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत के लोकप्रिय और समकालीन सूफ़ी संगीत के सशक्त नाम बिस्मिल का बहुप्रतीक्षित ‘बिस्मिल की महफ़िल इंडिया टूर 2025’ अभूतपूर्व सफलता के साथ संपन्न हो गया है। इस राष्ट्रव्यापी संगीत यात्रा की शुरुआत पुणे से हुई थी और ऐतिहासिक समापन दिल्ली में हुआ। योर्ज़ इवेंटफुली द्वारा प्रस्तुत और आयोजित इस टूर की घोषणा बिस्मिल ने अपने इंस्टाग्राम के ज़रिए की थी। पुणे से निकलकर यह महफ़िल नासिक, बरेली, सूरत, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, लुधियाना और अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों तक पहुंची, जहां हर जगह दर्शकों की भारी मौजूदगी देखने को मिली।

हर शहर में बना आध्यात्मिक और भावनात्मक अनुभव
‘बिस्मिल की महफ़िल’ हर पड़ाव पर सिर्फ़ एक कॉन्सर्ट नहीं, बल्कि एक गहरा आध्यात्मिक और भावनात्मक अनुभव बनकर उभरी। सूफ़ी कलाम, आधुनिक साउंडस्केप और बिस्मिल की आत्मीय प्रस्तुति ने दर्शकों के दिल और रूह को छू लिया। दिल्ली की ऐतिहासिक गरिमा, लखनऊ की सूफ़ियाना रवायत, कोलकाता की सांस्कृतिक ऊर्जा, मुंबई की जीवंतता और अहमदाबाद की उमंग हर शहर ने इस महफ़िल को अपने अंदाज़ में अपनाया और इसे यादगार बना दिया।
दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ समापन, बना नया बेंचमार्क
टूर का समापन दिल्ली में हुआ, जहां हजारों संगीत प्रेमियों की मौजूदगी में इस महफ़िल ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और इसे भारत की सबसे बड़ी और प्रभावशाली सूफ़ी महफ़िलों में शामिल कर दिया गया। दर्शकों की तालियों, दुआओं और भावनात्मक प्रतिक्रियाओं ने इस सफ़र को ऐतिहासिक बना दिया। बिस्मिल ने कहा कि यह यात्रा उनके लिए सिर्फ़ मंच से गाने की नहीं, बल्कि देशभर में लोगों के दिलों से जुड़ने का अनुभव थी। वहीं, योर्ज़ इवेंटफुली की टीम ने इसे प्रोडक्शन, दर्शक सहभागिता और भावनात्मक जुड़ाव के लिहाज़ से भारत में सूफ़ी लाइव म्यूज़िक का नया बेंचमार्क बताया।