WAVES में ‘पंचायत 4’ का फर्स्ट लुक लॉन्च, मनीष मेंघानी बोले– “असल कहानियों की गूंज दूर तक जाती है”

Updated: 03 May, 2025 05:03 PM

first look of panchayat 4 launched in waves manish menghani expressed views

प्राइम वीडियो, जो भारत का सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म बन चुका है, ने आज मच अवेटेड वेब सीरीज़ पंचायत सीज़न 4 की पहली झलक पेश की।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्राइम वीडियो, जो भारत का सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म बन चुका है, ने आज मच अवेटेड वेब सीरीज़ पंचायत सीज़न 4 की पहली झलक पेश की। यह खास टीज़र वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) के उद्घाटन समारोह में लॉन्च किया गया, जिसने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह और उत्सुकता जगा दी है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित WAVES एक एनुअल इवेंट है, जो मनोरंजन जगत में क्रिएटिविटी और इनोवेशन का जश्न मनाता है। इस समिट में अलग-अलग क्षेत्रों से कलाकारों, क्रिएटर्स और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स को एक साथ लाया जाता है, जिससे कला और मनोरंजन की दुनिया को एक नया मंच मिलता है।

“द मेकिंग ऑफ पंचायत – ग्रासरूट स्टोरीटेलिंग” पर एक दिलचस्प पैनल डिस्कशन ने दर्शकों को शो की रचनात्मक यात्रा के पीछे की झलक दी। इस बातचीत के दौरान यह बताया गया कि कैसे पंचायत जैसी सीरीज़ ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। चर्चा के अंत में सीज़न 4 का फर्स्ट लुक टीज़र खासतौर पर लॉन्च किया गया, जिसे देखकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह और इंतज़ार की लहर दौड़ गई है। चर्चा में पंचायत के लीड कलाकार जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और सुनीता राजवार के साथ डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा और लेखक चंदन कुमार मौजूद रहे। बातचीत को प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग डायरेक्टर मनीष मेंघानी ने होस्ट किया। इस दौरान सभी ने बताया कि कैसे गांव की सादगी, असली भावनाएं और जमीन से जुड़ी कहानियां पंचायत को खास बनाती हैं।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग डायरेक्टर मनीष मेंघानी ने कहा, “हमें खुशी है कि हमें WAVES जैसे खास इवेंट में ‘पंचायत’ के नए सीजन का फर्स्ट लुक टीज़र दिखाने और पूरी टीम के साथ एक शानदार पैनल डिस्कशन करने का मौका मिला। WAVES जैसे इवेंट भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की असली और दमदार आवाज़ों को सेलिब्रेट करते हैं।” उन्होंने आगे कहा, "हमेशा से प्राइम वीडियो में हमें यह विश्वास रहा है कि अपनी जड़ों से जुड़ी कहानियाँ जो सच्चाई से बताई जाती हैं, वे लंबे समय तक दिलों पर असर डालती हैं। पचायत इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे कहानी में प्रामाणिकता और सरलता से जुड़ाव हटा कर यह हर दिल तक पहुँचती है और एक सांस्कृतिक घटना बन जाती है।"

पंचायत के डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा ने कहा, “पंचायत भारत की सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज़ में से एक है। इस शो ने सालों से गांव की ज़िंदगी को दिल से दिखाया है—जहां अपनापन है, कुछ चुनौतियाँ हैं और जज़्बा भी। अब जब हम सीज़न 4 की ओर बढ़ रहे हैं, तो वही असलीपन और सरलता साथ लेकर चल रहे हैं। WAVES जैसे बड़े मंच पर सीज़न का एक छोटा झलक दिखाना और टीम के साथ चर्चा करना वाकई बहुत अच्छा अनुभव रहा। हमारे दर्शकों का प्यार ही है जिसने पंचायत को इतना ऊपर पहुँचाया और साबित किया कि यह कहानी सिर्फ एक गांव की नहीं, बल्कि दुनिया भर के लोगों के दिलों से जुड़ी हुई है।”

द वायरल फीवर द्वारा प्रोड्यूस की गई 'पंचायत' को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है। इसकी कहानी चंदन कुमार ने लिखी है और निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा व अक्षत विजयवर्गीय ने किया है। इस नई सीज़न में वही पुराना पसंदीदा कास्ट वापसी कर रहा है, जिसमें जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा का नाम शामिल है। जैसे-जैसे ‘पंचायत सीज़न 4’ की घड़ी नज़दीक आ रही है, दर्शक फिर से उम्मीद कर सकते हैं एक और दिल को छू लेने वाला चैप्टर आ रहा है, जहां होगा हंसी-मजाक, दोस्ती और गांव की सादगी भरी खूबसूरती।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!