Review: 'Dhaakad' में धाक जमाती नजर आई कंगना, खतरनाक है अर्जुन का रूप

Updated: 21 May, 2022 12:59 PM

kangana ranaut arjun rampal starrer dhaakad movie review

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की एक्शन फिल्म ''धाकड़'' आज यानि शुक्रवार 20 मई को रिलीज हो गई है। इस फिल्म में उन्होंने जबरदस्त एक्शन किया है। फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था तभी से फैंस को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार था।

फिल्म : धाकड़ (Dhaakad)
निर्देशक : रजनीश घई (Rajnish ghai)
कलाकार :  कंगना रनौत (Kangana Ranaut), शारिब हाशमी (sharib hashmi), अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal), दिव्या दत्ता (Divya Dutta)
रेटिंग : 4/5

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की एक्शन फिल्म 'धाकड़' आज यानि शुक्रवार 20 मई को रिलीज हो गई है। इस फिल्म में उन्होंने जबरदस्त एक्शन किया है। फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था तभी से फैंस को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार था। फिल्म का एक्शन आपको हॉलीवुड फिल्म वाला फील देगा। कंगना फिल्म में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। कंगना इसमें बोलती कम है और एक्शन ज्यादा करती हैं।

कहानी

कंगना रनौत अग्नि नाम की लड़की के किरदार में हैं, जिसके पिता की हत्या बचपन में ही कर दी गई थी। इस घटना से वो बिल्कुल बदल जाती है और सीक्रेट एजेंट बनकर रोज बड़े- बड़े खतरे मोल लेती है। अब आती है रुद्रवीर बनें अर्जुन रामपाल की बारी। रुद्रवीर फिल्म में विलेन के किरदार में हैं। रुद्रवीर कोयला चोरी और लड़की सप्लाई का धंधा करता है, जिसके चलते वो अपने पिता की भी हत्या करने से डरता नहीं इन सबमें उसकी पार्टनर रोहिणी यानि दिव्या दत्ता उसका साथ देती है। इन्हीं के खिलाफ एक ऑपरेशन चलता है। जिसके इर्द- गिर्द फिल्म की कहानी है। 

एक्टिंग
कंगना की एक्टिंग और एक्शन दोनों जबरदस्त हैं। अर्जुन रामपाल की मेहनत भी फिल्म में साफ नजर आ रही है।उनका छ्त्तीसगढ़िया लहजा काफी अच्छा लग रहा है। वहीं शारिब हाशमी भी भोपाली लहजे के साथ गजब की एक्टिंग करते नजर आए। सास्वत चटर्जी का काम भी काबिले तारीफ है। 

डायरेक्शन
फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और डायरेक्शन काफी अच्छा है। वहीं फिल्म शानदार एक्शन सींस औपर दमदार डायलॉग्स से भरी है। स्क्रीन प्ले काफी कसा हुआ है। कुल मिलाकर फिल्म कहीं आपको बोर नहीं करती।

(Writen By Jyotsna Rawat)

  • Edited By- Jyotsna Rawat

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!