जानें किस वजह से मोनाली ठाकुर को मिला था दिल को छू लेने वाला गाना ‘मोह मोह के धागे’

Updated: 24 Jun, 2025 04:14 PM

know the reason why monali thakur got the song moh moh ke dhaage

जब मोनाली ठाकुर रिएलिटी शो के दिनों में थीं, उस वक्त इंडियन आइडल में जज बने अनु मलिक ने उन्हें एक वादा किया था कि वो अपने अगले प्रोजेक्ट में उन्हें गाने का मौका देंगे।

नई दिल्ली। मोनाली ठाकुर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। भारतीय संगीत जगत की सबसे पसंदीदा आवाज़ों में शुमार, मोनाली अपनी दिल छू लेने वाली गायकी और प्यारी मुस्कान से हर दिल जीत लेती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने यूएस टूर के दौरान ऐसी परफॉर्मेंस दी कि जैसे 90’s के जादुई दौर में वापस ले गईं। वैसे तो उन्होंने कई यादगार गाने दिए हैं, लेकिन 'मोह मोह के धागे' उनके करियर का एक खास मोड़ बना, यही गाना उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी दिला गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये गाना उनके लिए म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक ने एक वादा निभाते हुए दिया था?

जब मोनाली ठाकुर रिएलिटी शो के दिनों में थीं, उस वक्त इंडियन आइडल में जज बने अनु मलिक ने उन्हें एक वादा किया था कि वो अपने अगले प्रोजेक्ट में उन्हें गाने का मौका देंगे। हालांकि, इसके बाद अनु मलिक खुद कुछ वक्त के लिए ब्रेक पर चले गए। लेकिन जब उन्होंने यशराज फिल्म्स की रोमांटिक कॉमेडी दम लगा के हईशा साइन की, तो अपना वो पुराना वादा निभाते हुए मोनाली को 'मोह मोह के धागे' गाने का मौका दिया और फिर जो हुआ, वो इतिहास बन गया।

जब मोनाली ठाकुर से इस वादे को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “आजकल जब बॉलीवुड में EDMs और हिप-हॉप गानों का दौर है, तब ऐसे क्लासिक और मेलोडियस इंडियन गाने गाने का मौका मिलना बहुत ही मुश्किल होता है... इसलिए मैं अनु जी की बेहद आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और ‘मोह मोह के धागे’ जैसा खूबसूरत गाना मुझे दिया। उन्होंने सालों पहले एक रिएलिटी शो में जब मैं सिर्फ एक कंटेस्टेंट थी मुझसे जो वादा किया था उसे निभाया।”

'मोह मोह के धागे' हर उम्र के लोगों को पसंद आता है। इसकी धुन सीधी, साफ और दिल छू लेने वाली है  न ज्यादा तामझाम, न तेज़ बीट्स, बस एक सच्ची फीलिंग। गाने की मेलोडी इतनी सुकून भरी है कि एक बार सुनो तो सीधा दिल तक जाती है। मोनाली की आवाज़ में जो मासूमियत और अपनापन है, वो इस गाने को और भी खास बना देता है। उनके गाने का तरीका बहुत साफ-सुथरा और दिल से निकला हुआ लगता है, जो इस गाने की रूह बन जाता है।

मोनाली ठाकुर एक बेहद टैलेंटेड प्लेबैक सिंगर हैं, जिन्होंने हिंदी ही नहीं बल्कि बंगाली, तमिल और कन्नड़ जैसी कई भाषाओं में भी गाने गाए हैं। उनकी आवाज़ में एक खास बात है, जो हर भाषा में दिल तक पहुँचती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!