रथ यात्रा में शामिल हुई महावतार नरसिम्हा की टीम, दिखा भक्ति और सिनेमा का संगम

Updated: 28 Jun, 2025 06:37 PM

mahavatar narasimha s team participated in rath yatra

महावतार नरसिम्हा सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा बन चुका है, जो अपनी भक्ति की झलक अलग-अलग जगहों तक ले जा रहा है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महावतार नरसिम्हा धीरे-धीरे एक ऐसी फिल्म बनती जा रही है जैसी पहले कभी नहीं देखी गई। ‘द महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स’ की पहली फिल्म होने के नाते, इसके दमदार पोस्टर और ताकतवर गानों ने दर्शकों की कल्पना को पहले ही जगा दिया है। हाल ही में मेकर्स ने भगवान विष्णु के सात अलग-अलग अवतारों पर आधारित सात फिल्मों की भव्य झलक पेश की, जिससे फैन्स की एक्साइटमेंट और बढ़ गई। अब इसी जोश को आगे बढ़ाते हुए, महावतार नरसिम्हा ने आज नोएडा में शुरू हुई रथ यात्रा में भी अपनी खास मौजूदगी दर्ज कराई है।

लगता है महावतार नरसिम्हा सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा बन चुका है, जो अपनी भक्ति की झलक अलग-अलग जगहों तक ले जा रहा है। रथ यात्रा में इस फिल्म का पोस्टर विशेष रूप से लगे वाहन पर नजर आया, जिसने ये साफ कर दिया कि ये फिल्म अब सिर्फ सिनेमाघरों तक सीमित नहीं है, ये लोगों के दिलों तक पहुंच रही है। देशभर में इसे खूब सराहा जा रहा है और इसकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है। लंबे समय से इंतज़ार की जा रही ये फिल्म अब हर कोने तक अपनी छाप छोड़ रही है।

महावतार नरसिम्हा फिल्म का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने कलीम प्रोडक्शन के तहत बनाया है। इसे पेश कर रहे हैं होम्बले फिल्म्स, जो जबरदस्त कहानियों के लिए जाने जाते हैं। ये जबरदस्त साझेदारी एक ऐसी फिल्म लेकर आ रही है जो हर तरफ चर्चा में है। फिल्म में भव्यता, हमारी परंपरा की झलक, दमदार कहानी और बेहतरीन टेक्नोलॉजी का जबरदस्त मेल है। ये फिल्म 3D में और पांच भाषाओं में रिलीज होगी। 25 जुलाई 2025 फिल्म की रिलीज डेट है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!