Edited By Parveen Kumar,Updated: 25 Dec, 2025 01:31 AM

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर अनुसूचित जाति समाज और अंकिता भंडारी की आत्मा के अपमान का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि कोई मुद्दा नहीं होने के कारण विपक्ष अब घृणित राजनीति पर उतर आया है। भाजपा की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष एवं राज्यसभा...
नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर अनुसूचित जाति समाज और अंकिता भंडारी की आत्मा के अपमान का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि कोई मुद्दा नहीं होने के कारण विपक्ष अब घृणित राजनीति पर उतर आया है। भाजपा की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस संदिग्ध व्यक्तियों के अपुष्ट आरोपों के आधार पर साजिशन भाजपा नेताओं को बदनाम करने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तथा अन्य पार्टी नेता एक संदिग्ध सामाजिक गतिविधि वाली महिला के ऑडियो-वीडियो की आड़ में बेहद शर्मनाक राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ''एक तरफ वे एआई से बनाए गए अपुष्ट वायरल ऑडियो की आड़ लेकर राजनीतिक लाभ लेने के उद्देश्य से भाजपा के एक बहुत सम्माननीय नेता और अनुसूचित जाति समाज का अपमान कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अंकिता की मौत से लेकर अब तक लगातार झूठे आरोप लगाकर उसकी आत्मा को अपमानित कर रहे हैं।''
भट्ट ने कहा कि प्रदेश की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं में इसे लेकर बेहद रोष है और जगह-जगह वे पार्टी के अनुसूचित मोर्चा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड के सामने आने के बाद से ही कांग्रेस गिद्ध वाली राजनीति का अनुसरण करते हुए लगातार झूठे, अनर्गल, संवेदनहीन और अनाचारी आरोप लगा रही है जबकि न्यायालय घटना के दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुना चुका है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुद्दाविहीन, विचारहीन और संस्कारहीन कांग्रेस पार्टी अब घृणित राजनीति पर उतर आई है। गौरतलब है कि खुद को भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी होने का दावा करने वाली एक महिला के कथित ऑडियो-वीडियो में अंकिता हत्याकांड से संबंधित 'वीआईपी' का खुलासा किए जाने के बाद कांग्रेस ने मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से जांच कराए जाने की मांग की है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा भाजपा मुख्यालय आने की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर भट्ट ने कहा कि अगर वे शुद्ध अंतर्मन से आएंगे तो पार्टी उनका स्वागत करेगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर वे (रावत) झूठे आरोपों के साथ सस्ती राजनीति के मकसद से आ रहे हैं तो उसका जवाब उन्हें नहीं मिलेगा और उनके कानूनी वाद का जवाब कानूनी तरीके से ही दिया जाएगा। गौरतलब है कि रावत ने भाजपा के आधिकारिक हैंडल पर एआई से तैयार वीडियो के जरिए उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है तथा बृहस्पतिवार को यहां भाजपा प्रदेश मुख्यालय के बाहर धरना देने का ऐलान किया है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि यह वीडियो उनके द्वारा नहीं बनाया गया है और इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जो हरीश रावत की तुष्टिकरण की राजनीति से पूरी तरह मेल खाते हैं। कांग्रेस की आधिकारिक सोशल मीडिया साइट पर भी उनके और भाजपा से जुड़े छेड़छाड़ वाले ऑडियो-वीडियो मौजूद होने का दावा करते हुए भट्ट ने कहा कि यदि वे माफी मांगते हुए ऐसी सभी सामग्री वहां से हटा दें तो उन्हें भी संबंधित वीडियो हटाने में आपत्ति नहीं होगी।