Updated: 25 Jul, 2025 12:12 PM

यहां पढ़ें कैसी है फिल्म महावतार नरसिम्हा...
फिल्म- महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha)
डायरेक्शन- अश्विन कुमार (Ashwin Kumar)
रेटिंग- 3*
महावतार नरसिम्हा: अश्विन कुमार की महावतार नरसिम्हा 25 जुलाई यानी आज रिलीज हो चुकी है। यह एक एनिमेटेड फिल्म है जिसे आज की जेन जी जनरेशन को ध्यान में रखकर बनाया गया है। फिल्म में विष्णु भगवान के नरसिंह अवतार को दिखाया गया है। यह फिल्म बच्चों के लिए एक अच्छा एक्सपीरियंस साबित होगा। फिल्म में एक्शन, रोमांच और भावनाओं का अच्छा मिश्रण देखने को मिलता है।

कहानी
फिल्म की कहानी उस समय की है जब राक्षस हिरण्यकश्यप, भगवान विष्णु से अपने छोटे भाई की मृत्यू का बदला लेने के लिए स्वयं को भगवान घोषित करता है। लेकिन किस्मत ऐसी निकलती है कि उसका बेटा प्रह्लाद भगवान विष्णु का बहुत बड़ा भक्त होता है और वह अपनी भक्ति में लीन रहते हैं। भगवान विष्णु हिरण्यकश्यप राक्षस को परास्त करने और संतुलन स्थापित करने के लिए नरसिंह रूप में प्रकट होते हैं और उसका नाश कर देते हैं।

डायरेक्शन और एनीमेशन
फिल्म महावतार नरसिम्हा को अश्विन कुमार ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को एनीमेशन का रूप दिया गया है। फिल्म की कहानी काफी अच्छी तरीके से पेश की गई है वो भी बिना किसी तथ्य के साथ छेड़ छाड़ करे। फिल्म कहीं भी बोर नहीं करती है। फिल्म का हर सीन आपके अंदर उत्सुक्ता पैदा करता है। फिल्म में VFX का भी इस्तेमाल किया गया है। इसे होम्बले फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।