Review: तनुज भाटिया की ‘ऑपरेशन मां, आतंकवाद से वापसी की सच्ची और दिल छू लेने वाली कहानी

Updated: 27 Aug, 2025 11:43 AM

operation maa review in hindi

यहां पढ़ें कैसी ऑपरेशन मां डॉक्यूमेंट्री

डॉक्यूमेंट्री- ऑपरेशन मां (Operation Maa)
डायरेक्शन- तनुज भाटिया (Tanuj Bhatia)
प्लैटफॉर्म- डॉक्यूबे (DocuBay)
रेटिंग- 3.5*

साल 2019 में भारतीय सेना ने कश्मीर घाटी में ‘ऑपरेशन मां’ की शुरुआत की। इस पहल को 15वीं कोर (चिनार कॉप्स) के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल कंवल जीत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में चलाया गया। इसका उद्देश्य उन लापता युवकों तक पहुंचना था जो कट्टरपंथ और आतंक की राह पर चले गए थे। सेना ने उनके परिवारों, खासकर माताओं से बात करते यह विश्वास जगाने की कोशिश की कि बेटों को वापस मुख्यधारा में लाना संभव है। यह डॉक्यूमेंट्री 27 अगस्त को डॉक्यूबे रिलीज हुई है।


कहानी
‘ऑपरेशन मां’ डॉक्यूमेंट्री इसी सच्ची और भावनात्मक पहल की कहानी बयां करती है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मां का प्रेम और उसकी पुकार, आतंकवाद की गिरफ्त में आए नौजवानों को हिंसा की राह छोड़कर सामान्य जीवन की ओर लौटने के लिए प्रेरित करती है। यह वृत्तचित्र न केवल एक सैन्य अभियान की झलक देता है बल्कि मातृत्व की ताकत, सामंजस्य और देशभक्ति की गहराई को भी उजागर करता है। 

डायरेक्शन
डॉक्यूमेंट्री ऑपरेशन मां का डायरेक्शन तनुज भाटिया ने किया है। डायरेक्शन काफी अच्छा है और सधा हुआ है। डाक्यूमेंट्री के जरिए डायरेक्टर तनुज ने लोगों तक उस सच्चाई को पहुंचाने की कोशिश की है जो शायद कुछ लोगों को ना पता हो। इसमे सिर्फ उन लोगों की कहानी को ही नहीं बल्कि उन सभी भावनाओं को भी काफी करीब से दिखाया गया है। ऑपरेशन मां डॉक्यूबे पर रिलीज हो चुकी है। हर भारतीय को यह डॉक्यूमेंट्री एक बार तो जरूर देखनी चाहिए। यह कोई फिल्म नहीं है तो शायद आपको बोरियत हो लेकिन तनुज भाटिया ने ऑपरेशन मां के पीछे की पूरी कहानी को दिखाया जो काफी इंट्रस्टिंग है। 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!