सारा अली खान ने फ्लोरल बिकिनी में बिखेरा हुस्न का जलवा, शेयर की एक्सोटिक वेकेशन पिक्चर

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 25 Nov, 2022 04:07 PM

sara ali khan flaunts her beauty in floral bikini shares vacation picture

सारा अली खान ने हाल ही में दिलकश कैप्शन के साथ शानदार फ्लोरल बीचवियर में एक आकर्षक वेकेशन तस्वीर शेयर की।

मुंबई। सारा अली खान हॉट बीचवियर में अपनी शानदार तस्वीरों को शेयर कर हॉलीडे गोल पूरे कर रही हैं। वाटर बेबी के रूप में जानी जाने वाली यह अभिनेत्री अक्सर सिजलिंग बाथिंग सूट में अपनी पूलसाइड तस्वीरें और वीडियो को सांझा करती हैं। सारा ने हाल ही में सेक्सी फ्लोरल बिकिनी में एक एक्सोटिक वेकेशन फोटो शेयर की है। सारा ने IFFI  गोवा से वरुण धवन के साथ एक बीच सेल्फी सांझा की थी, जहां उन्होंने रेड-हॉट बिकिनी पहनी थी। सेक्सी स्पोर्ट्स गियर में उनकी तस्वीरें और वीडियो अक्सर इंटरनेट पर धमाल मचा देती हैं।

सारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हॉट फ्लोरल बिकनी में अपनी छुट्टियों की तस्वीर अपलोड की है। सारा को अपनी हॉट बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए एक लंबा सफेद श्रग पहने देखा जा सकता है। वह साइकिल पकड़कर खड़ी है। सारा ने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, “खुद के किनारे रहो। अपने खोल से बाहर आओ। तट पर समय निकालें। घाट के दबाव से बचें। समुद्री जीवन की सुंदरता। काम पर इतना न उतरें कि आप जीवन की खूबसूरत लहरों से चूक जाएं”।

सारा जल्द ही विक्की कौशल के साथ लक्ष्मण उटेकर की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

Related Story

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!