एटली को सत्यभामा विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा, फिल्ममेकर के लिए गर्व का पल

Updated: 15 Jun, 2025 01:12 PM

satyabhama university awarded doctorate degree to atlee

यह प्रतिष्ठित सम्मान शनिवार, 14 जून 2025 को आयोजित 34वें दीक्षांत समारोह के दौरान प्रदान किया गया।

नई दिल्ली। प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक एटली के लिए आज का दिन बेहद गर्व और भावनाओं से भरा रहा, जब उन्हें चेन्नई स्थित सत्यभामा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। उसी विश्वविद्यालय से जहां उन्होंने पढ़ाई की थी और निर्देशक बनने का सपना देखा था।

यह प्रतिष्ठित सम्मान शनिवार, 14 जून 2025 को आयोजित 34वें दीक्षांत समारोह के दौरान प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय की चांसलर डॉ. मारियाज़ीना जॉनसन ने एटली को डॉक्टरेट की प्रमाण-पत्र और स्मृति चिह्न सौंपा। इस मौके पर एटली की पत्नी प्रिया, माता और पिता भी मौजूद थे, जिससे यह पल और भी खास बन गया।

एटली को यह सम्मान भारतीय सिनेमा में उनके अतुलनीय योगदान के लिए दिया गया। राजा रानी से करियर की शुरुआत करने वाले एटली ने थेरी, मर्सल, बिगिल और शाहरुख़ ख़ान अभिनीत जवान जैसी एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दीं, जिन्हें वैश्विक स्तर पर सराहा गया।

दीक्षांत समारोह में बोलते हुए एटली भावुक हो गए और अपने छात्र जीवन की यादें साझा कीं:
“जिस विश्वविद्यालय में मैंने कभी एक विद्यार्थी की तरह बड़े सपनों के साथ कदम रखा था, आज वहीं से मुझे यह सर्वोच्च सम्मान मिलना किसी सपने के सच होने जैसा है। यहीं मैंने विश्वास की ताक़त को समझा।”

एटली ने विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलाधिपति स्वर्गीय जेप्पिआर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी:
“लोग जानते हैं कि जेप्पिआर सर ने मेरी पढ़ाई में मदद की थी, लेकिन उन्होंने उससे कहीं ज़्यादा किया उन्होंने मेरी रचनात्मकता को पहचान दी। मैंने एक बार उनसे कहा था कि मैं एक शॉर्ट फिल्म बनाना चाहता हूं। उन्होंने बस इतना कहा, ‘कैमरा उठाओ और जल्द ही निर्देशक बनो।’ वही पल मेरी ज़िंदगी बदल गया।”

अपने भाषण में एटली ने अपने परिवार का भावुकता से ज़िक्र किया
“मेरे माता-पिता ने तब तक मेरा साथ दिया जब तक मैं फिल्ममेकर नहीं बन गया। लेकिन जिसने मुझे गढ़ा है, वो मेरी पत्नी प्रिया एटली हैं। और जिसने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया है, वो मेरा बेटा है।”

जवान की 2023 में हुई ऐतिहासिक सफलता के बाद अब एटली अपने अगले निर्देशन की तैयारी में हैं  एक हाई ऑक्टेन पैन इंडिया एक्शन ड्रामा जिसमें अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में होंगे। यह फिल्म फिलहाल #AA22xA6 के कार्य शीर्षक से बन रही है और इसे कलानिधि मारन की सन पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रही है।

एक कॉलेज के सपने देखने वाले छात्र से भारत के सबसे भरोसेमंद निर्देशकों में शुमार होने तक की यात्रा में, एटली ने साबित कर दिया है कि जो सपना देखने की हिम्मत करता है, वो उसे पूरा भी कर सकता है। सत्यभामा विश्वविद्यालय से मिली डॉक्टरेट की उपाधि उसी साहस और समर्पण का उज्ज्वल प्रमाण है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!