अनुभवी सिनेमैटोग्राफर एस. थिरुनावुक्करासु ने सलमान खान की एक्टिंग को लेकर क्या कहा?

Updated: 12 Mar, 2025 05:46 PM

what did s thirunavukkarasu say about salman khan acting

अनुभवी सिनेमैटोग्राफर एस. थिरुनावुक्करासु, जो फिल्म सिकंदर पर काम कर रहे हैं, ने हाल ही में सलमान खान की खूब तारीफ की है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अनुभवी सिनेमैटोग्राफर एस. थिरुनावुक्करासु, जो फिल्म सिकंदर पर काम कर रहे हैं, ने हाल ही में सलमान खान की खूब तारीफ की है। उन्होंने सलमान को "सबसे बढ़िया एक्टर्स में से एक" बताया है, जिनके साथ काम करने का मौका उन्हें मिला है। थिरुनावुक्करासु ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में तारीफ करते हुए कहा है कि सलमान जिस तरह नेचुरली और सच्चाई के साथ अपने इमोशंस पर्दे पर दिखाते हैं, वो वाकई कमाल का है।

थिरुनावुक्करासु के मुताबिक, सलमान की सबसे खास बात उनकी सच्चाई है, जो उन्हें बाकी एक्टर्स से अलग बनाती है। उन्होंने कहा, "सलमान अपने इमोशंस को बहुत ईमानदारी से दिखाते हैं। सेट पर कई बार मैंने उनसे कहा, 'बस खुद को एक्सप्रेस करो, एक्टिंग से ज्यादा असरदार वही होगा।'" सिनेमैटोग्राफर ने सलमान के सिंपल अंदाज की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि सलमान को कैमरा एंगल, लाइटिंग या अपने लुक्स की टेंशन नहीं रहती, जो अक्सर दूसरे एक्टर्स के लिए बड़ी बात होती है। थिरुनावुक्करासु ने कहा, "सलमान को इस बात की फिक्र नहीं रहती कि कैमरा किस एंगल पर है या वो कैसे दिख रहे हैं, जो ज्यादातर एक्टर्स के लिए बड़ी चिंता होती है।"

थिरुनावुक्करासु के मुताबिक, सलमान के साथ काम करने की एक और खास बात उनकी टीम पर गहरा भरोसा है। उन्होंने कहा, "सलमान को अपनी टीम पर पूरा भरोसा होता है, खासकर सिनेमैटोग्राफर पर। यही वजह थी कि मेरे लिए पूरा एक्सपीरियंस काफी मजेदार रहा। ये भरोसे का लेवल कमाल का था।" उन्होंने सेट पर सलमान के साथ बनी इस मजबूत अंडरस्टैंडिंग को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस बताया।

थिरुनावुक्करासु ने एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी सिकंदर के बारे में भी बात की, जिसमें इमोशनल गहराई और एक मजबूत सोशल मैसेज है। उन्होंने कहा, "फिल्म सच्चे प्यार और इंसानियत को दिखाती है, जो सलमान खुद अपनी समाजसेवा के जरिए जीते हैं। असल में, सिकंदर एक एंटरटेनर है, लेकिन इसके दिल में एक अहम सामाजिक मुद्दा छुपा है।"

सलमान खान ईद 2025 पर बड़े पर्दे पर 'सिकंदर' के साथ वापसी करेंगे, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और ए.आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है।

Related Story

Trending Topics

United States

176/6

20.0

South Africa

194/4

20.0

South Africa win by 18 runs

RR 8.80
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!