Edited By ,Updated: 14 Dec, 2015 03:50 PM

विश्व की एक जानी मानी बहुराष्ट्रीय कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारती एयरटेल के साथ 4G डाटा-बंडलिंग डील साइन करने पर विचार कर रही है।
माइक्रोसॉफ्ट और एयरटेल की डील से यूजर्स को मिलेगा फ्री 4G डाटा
नई दिल्लीः विश्व की एक जानी मानी बहुराष्ट्रीय कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारती एयरटेल के साथ 4G डाटा-बंडलिंग डील साइन करने पर विचार कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का मकसद हाल ही में लांच हुए 4G लुमिया हैंडसेट्स की सेल को बढ़ाना है आपको बता दें कि अगर डील फाइनल हो जाने के बाद एयरटेल 4G कस्टमर्स अगर लुमिया 950 या लुमिया 950 XL खरीदते हैं तो उन्हें डिवाइस के साथ फ्री डाटा दिया जाएगा।
माइक्रोसॉफ्ट के मोबाइल डिवाइस के हेड अजय मेहता ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट इंडिया भारती एयरटेल के साथ 4G डाटा-बंडलिंग अनुबंध करना चाहती है। इसके तहत कंपनी अपने कस्टमर्स को विंडोज 10 डिवाइसेस जैसे कि लुमिया 950, 950 XL और हाल ही में लांच हुए लुमिया 550 के साथ फ्री 4G डाटा देगी। फिलहाल डील को लेकर दोनों कंपनियों में बातचीत जारी है। हालांकि एयरटेल ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।