ऐसी हो सकती है जीप कमांडर : जानिए क्या होगा खास

Edited By Piyush Sharma,Updated: 18 Aug, 2021 08:11 PM

jeep commander can be like this know what will be special

जीप कंपनी द्वारा अपनी अपकिंग जीप कमांडर के एक्सटीरियर से पर्दा उठा दिया है।  जिसका खुलासा कंपनी द्वारा जारी टीजर से हुआ। यह थ्री-रो एसयूवी है जो भारत में ही तैयार की जाएगी, पर इसे भारतीय कार बाज़ार में किसी अन्य नाम से जाना जाएगा। कंपनी ने इसमें कुछ...

ऑटो डेस्क : जीप कंपनी द्वारा अपनी अपकिंग जीप कमांडर के एक्सटीरियर से पर्दा उठा दिया है।  जिसका खुलासा कंपनी द्वारा जारी टीजर से हुआ। यह थ्री-रो एसयूवी है जो भारत में ही तैयार की जाएगी, पर इसे भारतीय कार बाज़ार में किसी अन्य नाम से जाना जाएगा। कंपनी ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं। इसकी ग्रिल के पैर्टन को ग्रैंड चकोरी जैसा डिज़ाइन किया गया है। इसके साथ ही इसके नए फ्रंट बंपर पर एलईडी हेडलैंप, नई ग्रिल फॉग लैंप्स और एलईडी डीआरएल दी गई हैं। जीप कमांडर का फ्रंट लुक जीप कंपास जैसा ही दिखाई देने वाला है। 
PunjabKesari
लुक्स के हिसाब से यह मॉडल कंपनी के दूसरे मॉडल से अलग होगा। कंपनी द्वारा टीजर में इसका ओवरलैंड वेरिएंट पेश किया गया है। जीप कमांडर में जीप कंपास वाले फीचर्स ही दिए जाएंगे। जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10 इंच सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। हालांकि कंपनी द्वारा कुछ समय पहले भी जीप कमांडरप के एक टीजर जारी किया था। जिसमें इसके 7 सीटर लेआउट की झलक देखने को मिली थी। पैसेंजर कंफर्ट का भी ध्यान रखते हुए जीप कंपास में वेंटिलेटेड और पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, 360 डिग्री कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ को शामिल किया जा सकता है। भारत में जीप कमांडर को मेरिडियन नाम से उतारे जाने का अनुमान है। जीप कंपास में रैंगलर वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और कंपास वाला 2.0 लीटर इंजन ज़्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जा सकता है।  2022 में इसे भारत में लॉन्च किए जाने  का अनुमान है। जीप कंपास (मेरिडियन) का कंपेरिजन Toyota, Fortuner, Ford Endeavor, MG Gloster औऱ upocoming  Skoda Kodiaqसे होगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!