भाजपा मेरी मां और मैं उसका बेटा: प्रो. गणेशी लाल

Edited By Updated: 06 Apr, 2015 04:59 AM

article

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रो. गणेशी लाल को भाजपा ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें पार्टी की अनुशासन समिति का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया....

सिरसा (अरुण भारद्वाज): भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रो. गणेशी लाल को भाजपा ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें पार्टी की अनुशासन समिति का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है और संघ व संगठन के लिहाज से यह पद बेहद प्रभावशाली है। लिहाजा, अनुशासन की डोर में बंधे रहे प्रो. साहब अब पार्टी के नेताओं को भी अनुशासन की सीमाओं में रखने का प्रयास करेंगे।

अहम बात यह है कि इस नियुक्ति पर प्रो. गणेशी लाल ने कहा है कि भाजपा मेरी मां है और मां ने बेटे को एक नया अवसर दिया है। बकौल प्रो. गणेशी लाल मैं न तो खुद अनुशासन से बाहर था और न ही किसी ऐसे को बर्दाश्त किया जाएगा। वे सोमवार को दिल्ली में अपना कार्यभार संभालेंगे। दरअसल प्रो. गणेशी लाल की इस नियुक्ति का एलान बीते दिवस भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बेंगलूरु में हो रही बैठक में लिया गया।

जैसे ही यह खबर आई कि प्रो. गणेशी लाल को भाजपा की अनुशासन समिति में बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है तो हर कोई प्रो. गणेशी लाल को मुबारकबाद देने को आतुर दिखा। कमोबेश आज हुआ भी वैसे ही। चूंकि प्रो. गणेशी लाल खुद सिरसा में अपने निवास स्थान पर थे तो स्वाभाविक है कि घर में उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ेगी। लिहाजा, जिला भर से उनके समर्थक यहां पहुंचे और जमकर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि अब सिरसा वालों के अच्छे दिन आ ही गए।

इस संवाददाता से हुई खास बातचीत में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. गणेशी लाल ने कहा कि वे बचपन से ही एक बात सीखते हुए आए हैं कि चाहे घर हो अथवा सामाजिक दायरा, सियासत हो या पार्टी का कार्यालय, हर जगह अनुशासन का होना बेहद जरूरी है। यदि हर मनुष्य के मानसिक पटल में अनुशासन में रहने की बात ठहर जाए तो मुझे नहीं लगता कि कहीं कोई भी अड़चन उनकी मंजिल के समक्ष आए।

यही नहीं प्रो. गणेशी लाल ने खुद को बेटे और पार्टी को मां का दर्जा देते हुए कहा कि जिस प्रकार मुझ जैसे आम और गरीब आदमी को पार्टी ने आगे बढऩे का अवसर दिया है उससे यह बात तय है कि बचपन के संस्कार जीवन भर उन्नति की राह पर ले जाते हैं। प्रो. गणेशी लाल ने कहा कि भाजपा वैसे भी एक अनुशासनिक ढंग से चलने वाला ऐसा संगठन है, जहां राजनीतिक विद्या के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों का भी पाठ पढ़ाया जाता है।

भाजपा का हर कार्यकत्र्ता एवं नेता इस दायरे से बाहर नहीं है। उन्होंने इस नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे कार्यभार संभालने के बाद प्रदेश एवं देश में व्यापक स्तर पर मुहिम चलाएंगे जिसके तहत पार्टी के हर कार्यकत्र्ता को संगठन की गतिविधियों के साथ-साथ अनुशासन का भी पाठ पढ़ाएंगे। उल्लेखनीय है कि प्रो. गणेशी लाल गणित विषय के प्राध्यापक थे और वे राजनीतिक गुणा-भाग को भी अच्छे से समझते हैं।

ऐसे में उन्हें इस बात का भी भान है कि इस पद की क्या अहमियत है और इस अहमियता को बरकरार रखने के लिए कहीं कड़ाई और कहीं नरमी बरतने की विद्या को खूब समझते है। बहरहाल, इस नियुक्ति के राजनीति कद के लिहाज से कई मायने हैं और सिरसा के नेता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने से शहर के लोग भी अब इस बात को मानने लगे हैं कि कहीं न कहीं उनका भी सरकार से जुड़ाव हो गया है। चूंकि विधानसभा और लोकसभा सीट के लिहाज से यहां भाजपा का कोई भी कैंडीडेट विजय हासिल नहीं कर सका था और ऐसे में शहर के लोग सत्ता से वंचित मान रहे थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!