Edited By ,Updated: 14 Jun, 2015 12:29 PM

बिलासपुर जिला में पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया है। यह अभियान 22 जुलाई तक चलेगा।
बिलासपुर: बिलासपुर जिला में पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया है। यह अभियान 22 जुलाई तक चलेगा। इस अभियान के तहत शनिवार को सिटी चौकी पुलिस प्रभारी पदम देव ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 पर बस अड्डा के पास वाहनों की चैकिंग की। पुलिस द्वारा इस दौरान जहां यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया और यातायात नियमों का पालन करने वाले तथा गाड़ी के पूरे कागज साथ रखने वाले वाहन चालकों को उपहार स्वरूप चॉकलेट्स बांटी गईं।
इसके अतिरिक्त इस दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान भी काटे। चौकी प्रभारी पदम देव ने बताया कि इस अभियान के तहत लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की हिदायत दी जाएगी और यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को उपहार देकर उनका सम्मान किया जाएगा ताकि अन्य वाहन चालक भी ऐसे वाहन चालकों से सीख लें।