Edited By Anu Malhotra,Updated: 13 Jan, 2026 02:50 PM

गाजियाबाद के एक होटल के कमरे में रिश्तों के कत्ल की ऐसी रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है। एक शख्स ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी और खौफनाक बात यह रही कि वह पूरी रात उस बेजान शरीर के बगल...
नेशनल डेस्क: गाजियाबाद के एक होटल के कमरे में रिश्तों के कत्ल की ऐसी रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है। एक शख्स ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी और खौफनाक बात यह रही कि वह पूरी रात उस बेजान शरीर के बगल में बैठकर सुबह होने का इंतजार करता रहा।
शराब, बहस और फिर खूनी अंत
पुलिस जांच के अनुसार, 10 जनवरी की रात नंदग्राम निवासी सफाई कर्मचारी प्रवीण कुमार, कोटगांव की रहने वाली 35 वर्षीय आरती के साथ एक होटल में रुका था। दोनों पिछले तीन साल से प्रेम संबंध में थे। कमरे के भीतर दोनों ने साथ बैठकर शराब पी, लेकिन नशे की हालत में मामूली सी बात पर विवाद शुरू हो गया। गुस्से में आकर प्रवीण ने आरती के साथ इस कदर मारपीट की कि उसकी जान चली गई।
रातभर लाश का पहरा, सुबह भागने की फिराक
हत्या करने के बाद प्रवीण फरार नहीं हुआ, बल्कि वह रातभर आरती के शव के पास ही बैठा रहा। 11 जनवरी की सुबह करीब सवा 7 बजे जब उसने चुपके से निकलने की कोशिश की, तो Hotel Staff को शक हो गया। महिला के बारे में पूछने पर वह घबरा गया और गोलमोल जवाब देने लगा। जब स्टाफ ने उसे रोका, तो उसने खुद ही पुलिस को फोन कर इसे 'Medical Emergency' बताने का नाटक किया।
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ने खोला राज
शुरुआत में मामला दम घुटने से मौत का लग रहा था, लेकिन डॉक्टरों की रिपोर्ट ने प्रवीण की हैवानियत बेनकाब कर दी:- आरती के शरीर पर बाहर कोई घाव नहीं था, लेकिन अंदरूनी तौर पर उसका लीवर और फेफड़े बुरी तरह फट चुके थे। पिटाई इतनी भीषण थी कि महिला की कई पसलियां टूट गई थीं। प्रवीण के चेहरे पर खरोंच के निशान मिले, जो इस बात का सबूत थे कि आरती ने आखिरी सांस तक खुद को बचाने के लिए संघर्ष किया था।
पुरानी दोस्ती और संदिग्ध अतीत
ACP उपासना पांडेय ने बताया कि आरती और प्रवीण की दोस्ती तीन साल पहले हुई थी। आरती के पति की दो साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसके बाद दोनों और करीब आ गए थे। आरती अपने पीछे दो मासूम बच्चों को छोड़ गई है, जबकि प्रवीण अपनी पत्नी से अलग रहता है।
आरोपी का कबूलनामा
पुलिस की सख्ती के आगे प्रवीण टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि बहस के दौरान आरती ने उसका चेहरा नोंच लिया था, जिससे तिलमिलाकर उसने महिला की छाती और पेट पर तब तक घूंसे बरसाए जब तक वह शांत नहीं हो गई। पुलिस ने मृतका के बेटे की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।