Edited By Parveen Kumar,Updated: 24 Sep, 2023 07:08 PM

रूसी हवाई हमले में रविवार को यूक्रेन के खेरसोन प्रांत में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
इंटरनेशनल डेस्क: रूसी हवाई हमले में रविवार को यूक्रेन के खेरसोन प्रांत में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये। प्रांत के गवर्नर ने यह जानकारी दी। गवर्नर ऑलेक्जेंडर प्रोकुडिन के अनुसार, रूसी सेना ने बेरीस्लाव शहर पर हमला किया, जिससे कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि इस हमले में एक महिला की मौत हो गई और एक पुलिस अधिकारी समेत तीन लोग घायल हो गए।
प्रोकुडिन ने कहा कि एक अन्य हवाई हमले में लवोव गांव में 67 वर्षीय एक व्यक्ति की भी मौत हो गई। वहीं, यूक्रेनी ड्रोन से रूस के कुर्स्क शहर में एक प्रशासनिक इमारत पर हमला किया गया, जिससे छत को मामूली रूप से नुकसान हुआ। क्षेत्रीय गवर्नर रोमन स्टारोवोइट ने बताया कि इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।