Edited By Tanuja,Updated: 07 Feb, 2023 01:41 PM

तुर्केए पुराना नाम तुर्की और सीरिया के बाद अब रूस में भी भूंकप के झटके महसूस किए
इंटरनेशनल डेस्कः तुर्केए पुराना नाम तुर्की और सीरिया के बाद अब रूस में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। रूस के कुरील आइसलैंड पर मंगलवार को स्थानीय समय के अनुसार 6 बजकर 45 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5.3 बताई गई है।