पत्नी ने पति के लिए ढूंढी 2 Girlfriends, संबंध रखने की भी दी इजाजत, Hubby तय करता है कब सोएंगी, क्या पहनेंगी और कब?

Edited By Updated: 22 Jan, 2026 03:37 PM

a british couple has set an example wife finds 2 girlfriends for her husband

रिश्तों और वफादारी की परिभाषा हर देश और संस्कृति में अलग हो सकती है लेकिन ब्रिटेन के एक कपल ने 'ओपन मैरिज' (Open Marriage) के नाम पर जो मिसाल पेश की है उसने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है। यहां एक पत्नी ने न केवल अपने पति को दूसरी महिलाओं के साथ संबंध...

इंटरनेशनल डेस्क। रिश्तों और वफादारी की परिभाषा हर देश और संस्कृति में अलग हो सकती है लेकिन ब्रिटेन के एक कपल ने 'ओपन मैरिज' (Open Marriage) के नाम पर जो मिसाल पेश की है उसने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है। यहां एक पत्नी ने न केवल अपने पति को दूसरी महिलाओं के साथ संबंध रखने की इजाजत दी बल्कि खुद ही उसके लिए दो गर्लफ्रेंड्स भी ढूंढकर लाईं। अब यह पूरा परिवार एक खास कॉन्ट्रैक्ट के तहत रहता है जिसमें पति ही घर का असली बॉस है।

10 साल की शादी और तीन पत्नियां

स्कॉट और ब्रेंडा की शादी को 10 साल हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक करीब 7 साल पहले इन्होंने अपनी शादी को एक नया मोड़ देने का फैसला किया। ब्रेंडा ने खुद समांथा और अयांड्रा नाम की दो लड़कियों को इस रिश्ते में शामिल किया। खास बात यह है कि ये तीनों महिलाएं स्कॉट को अपना पार्टनर मानती हैं लेकिन आपस में इनका रिश्ता केवल बहनों जैसा है। वे आपस में किसी भी तरह के रोमांटिक संबंध में नहीं हैं।

कॉन्ट्रैक्ट की शर्तें हैं हैरान करने वाली

इस परिवार ने हाल ही में एक शो के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने एक लिखित कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इस समझौते के तहत स्कॉट के पास अपनी पत्नी और दोनों गर्लफ्रेंड्स पर पूरा कंट्रोल रहता है। स्कॉट तय करता है कि तीनों महिलाएं कब सोएंगी, कब जागेंगी और कब खाना खाएंगी। उन्हें कैसे कपड़े पहनने हैं और कितना मेकअप करना है यह भी स्कॉट ही चुनता है। स्कॉट के पास तीनों महिलाओं की गूगल लोकेशन (Google Location) रहती है और वह उनके फोन के मैसेज भी पढ़ सकता है।

हमें आजादी की परवाह नहीं

हैरानी की बात यह है कि तीनों महिलाओं को इस तरह के नियंत्रण से कोई शिकायत नहीं है। उनका कहना है कि उन्हें स्कॉट के आदेशों को मानना अच्छा लगता है और उन्हें अपनी आजादी छिनने का कोई दुख नहीं है। वे इस रिश्ते में खुद को सुरक्षित और खुश महसूस करती हैं।

सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

जैसे ही इस अनोखे रिश्ते की कहानी सामने आई लोगों ने इन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने कमेंट किया कि इन महिलाओं का कोई आत्मसम्मान (Self-respect) नहीं बचा है और वे एक सनकी इंसान के इशारों पर नाच रही हैं। लोगों का कहना है कि स्कॉट एक ऐसा व्यक्ति है जो दूसरों को काबू में रखना चाहता है और यह रिश्ता किसी भी लिहाज से सामान्य नहीं है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!