अमेरिका ने ईरान पर हमले के दौरान तैनात किए थे 5 ‘गुप्त’ हथियार, अभी तक नहीं थी किसी को जानकारी

Edited By Rahul Singh,Updated: 24 Jun, 2025 09:05 PM

america had deployed 5 secret weapons during the attack on iran

अमेरिका ने हाल ही में ईरान के तीन संवेदनशील परमाणु ठिकानों- फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर किए गए हमले में पांच ऐसे हथियारों को तैनात किया, जिनके बारे में अब तक सार्वजनिक जानकारी नहीं थी।

इंटरनैशनल डैस्क : अमेरिका ने हाल ही में ईरान के तीन संवेदनशील परमाणु ठिकानों- फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर किए गए हमले में पांच ऐसे हथियारों को तैनात किया, जिनके बारे में अब तक सार्वजनिक जानकारी नहीं थी। इस ऑपरेशन को 'मिडनाइट हैमर' नाम दिया गया था, जो तकनीकी समन्वय, गुप्त रणनीति और घातक मारक क्षमता का एक उदाहरण बना। व्हाइटमैन एयर फोर्स बेस से उड़ान भरने वाले B-2 स्टील्थ बॉम्बर्स GBU-57 ‘मैसिव ऑर्डनेंस पेनिट्रेटर’ (MOP) से लैस थे। अमेरिकी वायुसेना के इन बमवर्षकों को जमीनी रडार से बचाए रखने और निशानों को सफलतापूर्वक नष्ट करने के लिए पहले पांच हाई-टेक हथियारों को भी तैयार रखा था। तो आइए जानें उन 5 हथियारों के बारे में जो अमेरिका की सबसे बड़ी ताकतों में से एक हैं-


1. AGM-88E एडवांस्ड एंटी-रेडिएशन गाइडेड मिसाइल (AARGM)
सबसे पहले अमेरिकी फाइटर जेट्स ने AGM-88E मिसाइलों का उपयोग कर ईरानी वायु रक्षा प्रणाली को निष्क्रिय किया। यह मिसाइलें दुश्मन के रडार और सतह से हवा में मार करने वाले सिस्टम को निशाना बनाती हैं। ये Mach 2 से भी तेज़ गति से उड़ान भरती हैं और F/A-18, F-35A, F-16 और EA-18 Growler जैसे विमानों से लॉन्च की जा सकती हैं।

PunjabKesari

2. ADM-160 मिनिएचर एयर-लॉन्च्ड डिकॉय (MALD)

ADM-160 एक नकली विमान जैसा सिस्टम है जो दुश्मन के रडार को भ्रमित करने के लिए बनाया गया है। यह अमेरिकी फाइटर जेट्स की नकली रडार छवि दिखाता है, जिससे दुश्मन की वायु सुरक्षा प्रणाली वास्तविक लक्ष्य को पहचान नहीं पाती। MALD-J संस्करण में रडार को जाम करने की क्षमता भी होती है।

PunjabKesari

3. AGM-158 ज्वाइंट एयर-टू-सर्फेस स्टैंडऑफ मिसाइल (JASSM)

Lockheed Martin द्वारा निर्मित यह स्टील्थ क्रूज मिसाइल ऑपरेशन के दौरान बैकअप हथियार के तौर पर इस्तेमाल की गई। 926 किलोमीटर की रेंज और 1,000 पाउंड विस्फोटक क्षमता वाली यह मिसाइल भारी सुरक्षा वाले दुश्मन ठिकानों को दूर से निशाना बना सकती है।

PunjabKesari

4. AGM-154 ज्वाइंट स्टैंडऑफ वेपन (JSOW)

Raytheon द्वारा विकसित AGM-154 मिसाइल को लंबी दूरी से दुश्मन के एयरबेस जैसे संरचनाओं को निशाना बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह F-18 और अन्य विमानों से लॉन्च की जाती है। ऑपरेशन के दौरान इसे केवल बैकअप के रूप में रखा गया क्योंकि ईरानी फाइटर जेट्स ने उड़ान नहीं भरी।

PunjabKesari

5. EA-18G ग्राउलर: इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर का महारथी

F/A-18 Super Hornet का इलेक्ट्रॉनिक वेरिएंट EA-18G Growler ने दुश्मन के रडार और कम्युनिकेशन सिस्टम को जाम करने का काम किया। यह लगातार इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर मिशन पर था और B-2 बमवर्षकों की उड़ान पथ को ‘साफ’ करता रहा। इसमें AIM-120 और AGM-88 जैसी मिसाइलें तैनात थीं।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!