Apple वॉच ने बचाई डूबते शख्स की जान

Edited By Updated: 20 Jul, 2019 01:13 PM

an apple watch saved this chicago man from drowning

अपनी खूबियों को लेकर चर्चा में रहने वाली Apple स्मार्ट वॉच ने हाल ही में एक युवक को डूबने से भी बचा लिया...

 

लंदनः अपनी खूबियों को लेकर चर्चा में रहने वाली Apple स्मार्ट वॉच ने हाल ही में एक युवक को डूबने से भी बचा लिया। घटना अमेरिका के शिकागो की है, जहां फिलिप एशो नाम के युवक ने अपनी जान बचाने का श्रेय अपनी एप्पल स्मार्ट वॉच को देते हुए बताया कि कैसे जब वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा तो इस बीच उसकी घड़ी उसके काम आई और उसे डूबने से बचा लिया।

दरअसल, फिलिप एशो स्काईलाइन की फोटो क्लिक करने के लिए जेट से राइडिंग कर रहा था और इसी बीच तेज लहरों के कारण उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह गिर गया। इस दौरान एशो का मोबाइल भी गहरे पानी में चला गया, जिससे एशो मदद के लिए किसी को फोन भी नहीं कर सकता था। एशो ने लोगों को हेल्प के लिए आवाज भी दी, लेकिन बड़ी लहरों के चलते कोई उसे नहीं देख पाया।

इस पर एशो की वॉच ने उसका साथ दिया और SOS इमरजेंसी फीचर की मदद से हेल्पलाइन नंबर 911 पर कॉल कर दिया, जिसके बाद बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा और एशो को डूबने से बचा लिया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!