Edited By Tanuja,Updated: 05 Nov, 2025 11:49 AM

बोस्निया के तुजला शहर में एक आवासीय इमारत में भीषण आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। आग इमारत की ऊपरी मंजिल पर लगी थी। दमकलकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और सभी निवासियों को बाहर निकाला।
International Desk: बोस्निया के उत्तरपूर्वी शहर तुजला में एक आवासीय इमारत में आग लगने से मंगलवार को कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी। एक अधिकारी और बोस्निया मीडिया ने यह जानकारी दी। दैनिक समाचार पत्र ‘दनेवनी अवाज' ने बताया कि इमारत की एक ऊपरी मंजिल पर आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी। अभी तक कम से कम 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा कई और लोगों के हताहत होने की आशंका है। कैंटोनल नेता इरफान हालिलागिक ने समाचारपत्र को दिए एक बयान में पुष्टि की कि मौतें हुई हैं लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने लोग मारे गए। हालिलागिक ने कहा, ‘‘हम अब विचार कर रहे हैं कि निवासियों को कहां ठहराया जाए।''
अखबार और अन्य बोस्नियाई मीडिया संगठनों ने भीषण आग की खबरें पुलिस सूत्रों के हवाले से प्रकाशित की हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक सार्वजनिक रूप से विवरण की पुष्टि नहीं की है। इमारत की तीसरी मंजिल पर रहने वाली रुजा काजिक ने कहा कि वह सोने चली गईं थीं तभी उन्होंने ‘‘जोरदार आवाज'' सुनीं और ऊपरी मंजिलों से आग की लपटें देखीं। मीडिया में जारी घटनास्थल की तस्वीरों में आवासीय इमारत की एक मंजिल पर आग लगी दिखायी दे रही है। आग पर काबू पाने के बाद दमकलकर्मियों ने इमारत को खाली करा लिया।