भारत से दक्षिण अफ्रीका जा रहे जहाज पर समुद्री डाकुओं का हमला, सोमालिया तट के पास फैंका रॉकेट

Edited By Updated: 06 Nov, 2025 05:00 PM

attackers board a ship off somalia coast after firing rocket propelled grenades

सोमालिया तट के पास भारत से दक्षिण अफ्रीका जा रहे माल्टा ध्वज वाले टैंकर पर समुद्री डाकुओं ने रॉकेट और मशीनगनों से हमला किया। ब्रिटिश समुद्री केंद्र ने अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा एजेंसी एम्ब्रे के अनुसार, सोमाली डाकू हाल में फिर सक्रिय हुए हैं, जबकि...

 International Desk: सोमालिया के तट के निकट भारत से दक्षिण अफ्रीका जा रहे एक जहाज पर हमलावरों ने मशीनगन और रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया। ब्रिटिश सेना के समुद्री व्यापार परिचालन केंद्र ने हमले के संबंध में अलर्ट जारी किया तथा क्षेत्र में मौजूद जहाजों को चेतावनी दी। निजी सुरक्षा फर्म ‘एम्ब्रे' ने भी बताया कि हमला जारी है, जिसमें भारत से दक्षिण अफ्रीका के डरबन जा रहे, माल्टा के ध्वज वाले टैंकर को निशाना बनाया गया।

 

एम्ब्रे ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह सोमाली समुद्री डाकुओं द्वारा किया गया हमला था, जिनके बारे में बताया गया है कि वे हाल के दिनों में इस क्षेत्र में सक्रिय थे और जिन्होंने कथित तौर पर एक ईरानी नाव को जब्त कर लिया था। ईरान ने हालांकि मछली पकड़ने वाली नाव को जब्त किये जाने की बात स्वीकार नहीं की है। पिछले वर्ष की तुलना में सोमाली समुद्री डाकुओं के हमले फिर से तेज हो गए हैं, जिसका एक कारण यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा गाजा पट्टी में इजराइल-हमास युद्ध को लेकर लाल सागर गलियारे में हमले शुरू करने से उत्पन्न असुरक्षा का माहौल भी है।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!