चीन-पाकिस्तान संबंधों में तनाव: CPEC कर्ज पर चीन ने दोस्त PAK को दिखाया ठेंगा

Edited By Updated: 04 Aug, 2024 01:12 PM

china parries request from friend pakistan to reschedule cpec

चीन ने पाकिस्तान की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के ऊर्जा क्षेत्र के कर्जों को पुनर्निर्धारित करने की मांग को ठुकरा दिया है। इस कारण

बीजिंगः चीन ने पाकिस्तान की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के ऊर्जा क्षेत्र के कर्जों को पुनर्निर्धारित करने की मांग को ठुकरा दिया है। इस कारण पाकिस्तान में चिंता बढ़ गई है, क्योंकि उसे चीन के कर्ज का भारी बोझ उठाना पड़ रहा है। पिछले हफ्ते, दो पाकिस्तानी मंत्री बीजिंग में थे, ताकि वे चीन से कर्ज की शर्तों को फिर से तय करने की कोशिश कर सकें। पाकिस्तान अब बीजिंग में एक स्थानीय सलाहकार नियुक्त करने की योजना बना रहा है, जो चीनी क्रेडिट को परियोजना-वार आधार पर पुनर्व्यवस्थित करने में मदद करेगा।

PunjabKesari

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने पिछले जून में चीन का दौरा किया था, जहां उन्होंने तीन प्रमुख अपेक्षाएं रखी । हालांकि, दौरे के बाद जारी संयुक्त बयान में CPEC के कर्ज के पुनर्निर्धारण की कोई बात नहीं की गई और नए निवेशों की घोषणा भी नहीं की गई। पाकिस्तान के वित्त और ऊर्जा मंत्रालय के दो वरिष्ठ मंत्री चीन में कई अधिकारियों से मिले, लेकिन कर्ज के पुनर्निर्धारण के लिए कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला। चीन ने उधार की शर्तों पर चर्चा करने से इनकार कर दिया है, और पाकिस्तान को IMF से 7 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज भी पाने में कठिनाई हो रही है।

PunjabKesari

अमेरिकी शोध संस्थान AidData के अनुसार, पाकिस्तान पर चीन का कुल सार्वजनिक कर्ज 67.2 अरब डॉलर है, जिसमें से 28.2 अरब डॉलर ऊर्जा क्षेत्र के कर्ज में है। पाकिस्तान ने 15 अरब डॉलर के ऊर्जा क्षेत्र के कर्ज की पुनर्निर्धारण की मांग की है। चीन अब CPEC परियोजनाओं की धीमी प्रगति से निराश है। कई परियोजनाओं में कोई प्रगति नहीं हो रही है और कई के लिए भुगतान भी नहीं किया गया है, जिससे नए वित्तीय सहायता और व्यावसायिक संबंधों में बाधा आ रही है। अमेरिका के सहायक सचिव डोनाल्ड लू ने चीन को CPEC परियोजनाओं की विफलता और पाकिस्तानी कर्मचारियों पर हमलों के लिए दोषी ठहराया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!