पाकिस्तान में फिर सियासी भूचाल: मुनीर का नया दाव सुर्खियों में, अगले 24 घंटों में PM की होने वाली छुट्टी !

Edited By Updated: 12 Jul, 2025 05:33 PM

coup in pakistan in 24 hours munir plans to oust pm shabaz

पाकिस्तान में एक बार फिर सियासी हलचल तेज़ हो गई है। सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तेजी से फैली खबरों के मुताबिक पाक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर  अगले 24 घंटों में तख्तापलट कर सकते हैं... Ask ChatGPT

Islamabad: पाकिस्तान में एक बार फिर सियासी हलचल तेज़ हो गई है। सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तेजी से फैली खबरों के मुताबिक पाक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर  अगले 24 घंटों में तख्तापलट कर सकते हैं और देश के राष्ट्रपति का पद संभाल सकते हैं। हाल ही में यूट्यूब पर जारी एक वीडियो में दावा किया गया है कि जनरल मुनीर के करीबी अफसरों और राजनीतिक हलकों में गुप्त बैठकों का दौर चल रहा है। दावा है कि देश में सत्तारूढ़ नेताओं और सेना के बीच तनातनी खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुकी है।

 

 सेना के बीच मतभेद और गहराए
गौरतलब है कि जनरल असीम मुनीर फिलहाल पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ हैं। सेना का पाकिस्तान की राजनीति में लंबे समय से गहरा दखल रहा है और इतिहास में कई बार सेना ने सिविल सरकार को अपदस्थ कर सत्ता अपने हाथ में ली है। जनरल मुनीर ने हाल ही में कश्मीर पर सख्त बयान दिए थे, जिसके बाद पाकिस्तान में कट्टरपंथी धड़ों ने उनके लिए समर्थन जताना शुरू कर दिया। इसके चलते मौजूदा राजनीतिक नेतृत्व और सेना के बीच मतभेद और गहरा गए हैं।
हालांकि अब तक पाकिस्तान सरकार या सेना की ओर से इस कथित तख्तापलट को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जानकारों का मानना है कि ऐसी खबरें फिलहाल अटकलों पर आधारित हैं।


 
पाक राजनीति में एक और बड़ा मोड़
विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता, कमजोर अर्थव्यवस्था और अंदरूनी कलह ने फिर सेना को मजबूत स्थिति में ला दिया है। अगर वाकई तख्तापलट हुआ तो यह इमरान खान सरकार के पतन के बाद देश की राजनीति में एक और बड़ा मोड़ होगा। फिलहाल सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या जनरल मुनीर वाकई राष्ट्रपति की कुर्सी संभालने की तरफ कदम बढ़ाएंगे या यह महज एक अफवाह है।  प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार को लेकर तख्तापलट की चर्चा तेज़ हो गई है। देश के बड़े पत्रकार, संपादक और राजनीतिक विश्लेषक खुलकर कह रहे हैं कि सत्ता के पीछे अदृश्य ताकतें फिर से एक्टिव हो चुकी हैं।

 

‘हाइब्रिड सिस्टम’ की वापसी !
पाकिस्तान में कई लोग मानते हैं कि यहां ‘हाइब्रिड सिस्टम’ की वापसी हो रही है। यानी जनता के वोट से चुनी सरकार सिर्फ दिखावे की होगी, असली कमान सेना और खुफिया एजेंसियों के हाथ में रहेगी। कराची से इस्लामाबाद तक टीवी चैनलों पर यही बहस छाई हुई है कि क्या शहबाज शरीफ की सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर पाएगी या फिर कोई बड़ा उलटफेर होगा। जियो न्यूज के सीनियर रिपोर्टर हामिद मीर ने हाल ही में कहा कि सरकार की निर्णय क्षमता को कुछ ताकतें खुलकर चुनौती दे रही हैं। डॉन न्यूज के विश्लेषक जाहिद हुसैन ने लिखा है कि हालात अब स्थिर नहीं, बल्कि और अनिश्चित होते जा रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि यह सिर्फ तख्तापलट नहीं, बल्कि पाकिस्तान की राजनीति में एक नई कहानी गढ़ने की तैयारी है।

 

ट्रेंड कर रहा #RegimeChangeAgain 
इधर सोशल मीडिया और यूट्यूब पर यह खबर तेजी से फैली कि पाक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर अगले 24 घंटों में तख्तापलट कर सकते हैं और राष्ट्रपति की कुर्सी संभाल सकते हैं। यूट्यूब चैनलों पर दावा है कि मुनीर के करीबी अफसर गुप्त बैठकें कर रहे हैं। इसके बाद इमरान खान की पार्टी PTI के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर #RegimeChangeAgain ट्रेंड करवा दिया। PTI नेता शिरीन मजारी ने कहा कि जो सरकार जनता से वोट लेकर नहीं बनी, वो टिकती भी नहीं है।हालांकि गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इन खबरों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को हटाने या जनरल मुनीर के राष्ट्रपति बनने की कोई योजना नहीं है। नकवी ने साफ कहा कि झूठ फैलाने वालों के इरादे जाहिर हैं और सरकार-सेना एकजुट हैं।

 

जनरल असीम मुनीर के बारे में खास बातें

  • जनरल असीम मुनीर पाकिस्तान के 17वें सेनाध्यक्ष हैं और पहले ऐसे आर्मी चीफ हैं जिन्होंने मदीना में कुरान हिफ्ज़ किया।
  • वे ISI और मिलिट्री इंटेलिजेंस के मुखिया भी रह चुके हैं।
  • उनका नाम कश्मीर मुद्दे और भारत विरोधी रणनीति के कारण भी चर्चा में रहता है।
  • हाल ही में वॉशिंगटन में ट्रंप के साथ उनकी मुलाकात ने भी सवाल खड़े कर दिए कि क्या पाकिस्तान में असली फैसले अब इस्लामाबाद के बजाय रावलपिंडी से होंगे।
  • पाकिस्तान के रक्षा विशेषज्ञ मानते हैं कि आर्थिक संकट, अंदरूनी झगड़े और सत्ता संघर्ष ने सेना को फिर से मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है।
  • अगर हालात ऐसे ही रहे तो देश में एक और ‘इंजीनियर्ड’ सत्ता परिवर्तन मुमकिन है।
  • फिलहाल सरकार और सेना दोनों की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं है।
  • लेकिन सबकी नजरें इसी बात पर टिकी हैं कि क्या पाकिस्तान में एक और सत्ता पलट की पटकथा तैयार हो रही है या यह सिर्फ एक और अफवाह है!

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!