ज्योतिष को वैश्विक पहचान दिलाने का प्रयास, इंडोनेशिया में भी गूंजी ग्रह-नक्षत्रों की आवाज! विद्वानों को मिले अवार्ड

Edited By Updated: 25 Jun, 2025 02:14 PM

dhruv tara astro fed organized international astrology conference in bali

ज्योतिष विद्या के प्रचार-प्रसार और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसके महत्व को उजागर करने के उद्देश्य से ‘ध्रुव तारा एस्ट्रो फेडरेशन, लुधियाना’  ने अपनी संचालिका आचार्या अनिता कालिया और उनके...

International Desk: ज्योतिष विद्या के प्रचार-प्रसार और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसके महत्व को उजागर करने के उद्देश्य से ‘ध्रुव तारा एस्ट्रो फेडरेशन, लुधियाना’  ने अपनी संचालिका आचार्या अनिता कालिया और उनके पति  बलविंदर कालिया के नेतृत्व में इंडोनेशिया के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल  सेमिनायक, बाली में  अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन का भव्य आयोजन किया। यह ऐतिहासिक सम्मेलन होटल ‘सिन्स सनसेट’  में आयोजित हुआ, जिसमें इंडोनेशिया के प्रतिष्ठित स्थानीय विद्वानों सहित भारत के विभिन्न राज्यों से पधारे शीर्ष ज्योतिषाचार्यों ने भाग लिया।

PunjabKesari

भारत से पधारे प्रमुख ज्योतिष विद्वानों में दीपक भट्ट (राजकोट, गुजरात), डॉ. दिलबाग भाटिया (हनुमानगढ़, राजस्थान), गोपाल मिश्रा (जयपुर, राजस्थान),  कार्तिकेय सूरी एवं कीर्ति सूरी (हिसार, हरियाणा) मनोहर लाल एवं श्रीमती शरबती देवी (लुधियाना, पंजाब) के नाम मुख्य तौर पर शामिल हैं। सम्मेलन के दौरान आचार्या अनिता कालिया ने अपने करकमलों से सभी अतिथि विद्वानों को  विशेष ज्योतिषीय सम्मान एवं अवार्ड्स प्रदान किए। उन्होंने इस आयोजन को  ज्योतिष की वैश्विक पहचान  बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

PunjabKesari

इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के साथ-साथ आयोजकों द्वारा छह रात-सात दिन की विशेष ज्योतिष यात्रा का भी आयोजन किया गया, जिसमें  बाली (इंडोनेशिया) और कुआलालंपुर (मलेशिया) के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ज्योतिषीय स्थलों का अवलोकन किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य न केवल भारतीय ज्योतिष की जड़ें वैश्विक स्तर पर फैलाना था, बल्कि ज्योतिष विद्वानों के बीच  सांस्कृतिक आदान-प्रदान और आध्यात्मिक संवाद को भी बढ़ावा देना था।  आचार्या अनिता कालिया ने कहा कि“हमारा प्रयास है कि भारतीय ज्योतिष को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उचित पहचान मिले और विश्व समुदाय इस महान विज्ञान की गहराई को समझे। इस सम्मेलन ने हमें वह मंच प्रदान किया।” 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!