Edited By Parveen Kumar,Updated: 24 Jan, 2026 08:43 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। ट्रंप ने सीधे तौर पर कनाडा को धमकी दी है कि अगर उसने चीन के साथ किसी भी तरह की ट्रेड डील की, तो US कनाडा से आने वाले सभी सामान और प्रोडक्ट्स पर तुरंत...
नेशनल डेस्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। ट्रंप ने सीधे तौर पर कनाडा को धमकी दी है कि अगर उसने चीन के साथ किसी भी तरह की ट्रेड डील की, तो US कनाडा से आने वाले सभी सामान और प्रोडक्ट्स पर तुरंत 100% टैरिफ लगा देगा।
कनाडा 'ड्रॉप ऑफ पोर्ट' बनने की गलती न करे: ट्रंप
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा कि अगर प्रधानमंत्री मार्क कार्नी सोचते हैं कि वह कनाडा को चीनी प्रोडक्ट्स के लिए 'ड्रॉप ऑफ पोर्ट' बना सकते हैं, जहां से चीन अपना सामान US भेजेगा, तो वह बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं।
सिक्योरिटी के मुद्दों पर कनाडा पर निशाना
सिर्फ ट्रेड ही नहीं, ट्रंप ने सिक्योरिटी के मुद्दों पर भी कनाडा को घेरा है। ट्रंप ने ग्रीनलैंड में प्रपोज़्ड 'गोल्डन डोम' मिसाइल डिफेंस प्रोजेक्ट को कैंसिल करने के लिए कनाडा की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि कनाडा US के लिए सिक्योरिटी अम्ब्रेला बनने के बजाय चीन के साथ रिश्ते गहरे करने में लगा हुआ है। ट्रंप के मुताबिक, अगर ऐसा ही चलता रहा, तो चीन एक साल के अंदर कनाडा को 'निगल' लेगा।
डोनाल्ड ट्रंप क्यों गुस्से में हैं?
ट्रंप के इस गुस्से के पीछे कनाडा के PM मार्क कार्नी का डेवोस (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम) में दिया गया भाषण है। कार्नी ने US के नेतृत्व वाले वर्ल्ड ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए कहा था कि दुनिया अब विनाशकारी दरार के दौर से गुज़र रही है। उन्होंने US द्वारा अपनी मर्ज़ी थोपने का विरोध किया था और कहा था, "अगर हम टेबल पर नहीं हैं, तो हम मेन्यू में होंगे"। इसी बयान के बाद ट्रंप ने कनाडा के खिलाफ़ कड़ा रुख अपनाया है।