मैं वापस आ गया हूं...दो साल बाद फेसबुक और यूट्यूब पर हुई डोनाल्ड ट्रंप की वापिसी

Edited By Anu Malhotra,Updated: 18 Mar, 2023 08:53 AM

donald trump youtube facebook

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो साल बाद फेसबुक और यूट्यूब  पर वापिसी की इस दौरान उन्होंने कई पोस्ट किए। ट्रंप ने पोस्ट में लिखा 'मैं वापस आ गया हूं'।  ट्रंप ने 12 सेकेंड के एक वीडियो क्लिप में कहा, जो उन्हें 2016 के चुनाव जीतने के...

नेशनल डेस्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो साल से अधिक समय के प्रतिबंध के बाद फेसबुक पर वापसी की है। उन्होंने अपने निजी अकाउंट को बहाल किए जाने के हफ्तों बाद साइट पर लिखा, ‘मैं वापस आ गया हूं!' ट्रंप ने फेसबुक पर एक वीडियो क्लिप भी साझा की, जिसमें वह यह कहते नजर आ रहे हैं कि “इतना लंबा इंतजार कराने के लिए मांफी चाहता हूं। बहुत ही जटिल प्रक्रिया है।” पूर्व राष्ट्रपति ने यह वीडियो क्लिप यू-ट्यूब पर भी साझा की।

यू-ट्यूब ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि वह ट्रंप के चैनल पर लगाया गया प्रतिबंध हटा रहा है। गौरतलब है कि 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण को रोकने के लिए ट्रंप के कथित उकसावे पर उनके समर्थकों ने 6 जनवरी 2021 को कैपिटल (संसद) परिसर में हिंसा की थी, जिसके मद्देनजर ट्रंप के अकाउंट प्रतिबंध लगा दिया गया था।

हालांकि, फेसबुक का मलिकाना हक रखने वाली कंपनी मेटा ने इस साल जनवरी में कहा था कि वह अगले कुछ हफ्तों में ट्रंप का फेसबुक अकाउंट बहाल कर देगी। मेटा ने नौ फरवरी को ट्रंप पर फेसबुक और इंस्टाग्राम के इस्तेमाल पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया था। उस समय मेटा के वैश्विक मामलों के उपाध्यक्ष निक क्लेग ने कहा था, जनता को यह जानने-सुनने की सुविधा मिलनी चाहिए कि उनके राजनेता क्या कह रहे हैं-अच्छा, बुरा या खराब-ताकि वे मतदान के समय उपयुक्त विकल्प को चुन सकें।

वहीं, यू-ट्यूब ने शुक्रवार को ट्वीट किया, आज से डोनाल्ड ट्रंप के चैनल पर लगा प्रतिबंध हटाया जाता है। इस चैनल पर नयी सामग्री अपलोड की जा सकती है। कंपनी ने आगे लिखा, चुनाव से पहले मतदाताओं को प्रमुख उम्मीदवारों के विचारों को समान रूप से सुनने का अवसर देने के लिए हमने वास्तविक दुनिया में हिंसा के जोखिम का सावधानीपूर्वक आकलन किया।  इससे पहले, ट्विटर ने पिछले साल एलन मस्क के कंपनी की कमान संभालने के बाद ट्रंप का अकाउंट बहाल कर दिया था।

हालांकि, पूर्व राष्ट्रपति ने अभी ट्विटर पर वापसी नहीं की है। अलबत्ता, वह खुद के सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट साझा कर रहे हैं। उन्होंने कैपिटल हिंसा के मद्देनजर प्रमुख सोशल मीडिया कंपनियों द्वारा अपना अकाउंट निलंबित किए जाने के बाद ‘ट्रुथ सोशल' को लॉन्च किया था। 

Related Story

Trending Topics

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!