Edited By Tanuja,Updated: 01 Jan, 2026 02:48 PM

अफगानिस्तान में 1 जनवरी 2026 को 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार इसका केंद्र 113 किमी गहराई में था। हाल के दिनों में लगातार आए झटकों से भूकंपीय रूप से संवेदनशील हिंदूकुश क्षेत्र में चिंता बढ़ी है।
Kabul: अफगानिस्तान में गुरुवार को 4.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि भूकंप का केंद्र 113 किलोमीटर की गहराई में था।NCS के अनुसार, भूकंप 1 जनवरी 2026 को भारतीय समयानुसार सुबह 11:43:52 बजे आया। इसका केंद्र 36.49 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 71.35 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। फिलहाल किसी बड़े जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
गौरतलब है कि इससे पहले 29 दिसंबर को 4.1 तीव्रता और 27 दिसंबर को 4.0 तीव्रता के भूकंप भी इसी क्षेत्र में दर्ज किए गए थे। अफगानिस्तान का हिंदूकुश क्षेत्र भूकंपीय रूप से अत्यंत सक्रिय माना जाता है। रेड क्रॉस के अनुसार, अफगानिस्तान भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के टकराव क्षेत्र में स्थित है, जिसके कारण यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी UNOCHA ने भी चेताया है कि लंबे संघर्ष और कमजोर बुनियादी ढांचे के कारण देश प्राकृतिक आपदाओं के प्रति बेहद संवेदनशील बना हुआ है