Musk Net Worth: एलन मस्क ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, बने दुनिया के पहले हाफ-ट्रिलियनियर

Edited By Updated: 02 Oct, 2025 09:31 AM

elon musk becomes the first person to have a net worth of 500 billion

टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स की सूची में नया इतिहास रच दिया है। उनकी कुल संपत्ति (Net worth) अब 500 अरब डॉलर ($500 Billion) के चौंकाने वाले आंकड़े को छू गई है। यह किसी भी व्यक्ति द्वारा अब तक हासिल की...

नेशनल डेस्क। टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स की सूची में नया इतिहास रच दिया है। उनकी कुल संपत्ति (Net worth) अब 500 अरब डॉलर ($500 Billion) के चौंकाने वाले आंकड़े को छू गई है। यह किसी भी व्यक्ति द्वारा अब तक हासिल की गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत संपत्ति है। फ़ोर्ब्स (Forbes) की नई सूची के अनुसार मस्क अब अपने प्रतिद्वंद्वियों से मीलों आगे निकल चुके हैं। इस सूची में लैरी एलिसन (Larry Ellison) दूसरे नंबर पर हैं। मस्क को यह अविश्वसनीय उपलब्धि उनके इनोवेशन और टेक्नोलॉजी तथा स्पेस सेक्टर में लगातार बढ़ती उनकी कंपनियों की वैल्यू के कारण मिली है।

टेस्ला के शेयरों का 'सुपरचार्ज'

एलन मस्क की संपत्ति में इस भारी बढ़ोतरी का सबसे बड़ा श्रेय उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को जाता है।

मस्क अब टेस्ला को सिर्फ एक कार कंपनी तक सीमित नहीं रखना चाहते बल्कि इसे AI और रोबोटिक्स सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी बनाना चाहते हैं।

स्पेसएक्स और xAI का योगदान

मस्क को अपनी अन्य महत्वाकांक्षी कंपनियों से भी बड़ा फायदा हुआ है:

  • SpaceX: उनकी रॉकेट बनाने और अंतरिक्ष में उपग्रह भेजने वाली कंपनी SpaceX की मार्केट वैल्यू में भी जबरदस्त इज़ाफ़ा हुआ है। यह कंपनी निजी अंतरिक्ष उद्योग (Private Space Industry) में सबसे ऊपर बनी हुई है।

  • xAI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में उनकी नई कंपनी xAI भी तेज़ी से शीर्ष पर पहुँच रही है और यह Open AI जैसी दिग्गज कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है।

मस्क की सफलता का असली राज़

एलन मस्क की सफलता सिर्फ किसी एक कंपनी पर टिकी नहीं है। उनकी सफलता का राज़ अलग-अलग सेक्टर्स में उनकी मज़बूत पकड़ और दूरदर्शी सोच है।

मस्क कार, स्पेस और AI जैसे उन सेक्टर्स में अपनी कंपनियाँ स्थापित कर रहे हैं जो आने वाले भविष्य को तकनीकों से भर देंगे। यह नया रिकॉर्ड भले ही पैसे का हो लेकिन असली उपलब्धि उनकी इनोवेटिव सोच है। यही सोच उन्हें दुनिया का सबसे प्रभावशाली और अमीर व्यक्ति बनाती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!