Fed Rate Cut: ट्रंप सरकार को फेड ने दी लगातार दूसरी बार राहत, सस्ता किया लोन

Edited By Updated: 30 Oct, 2025 12:01 AM

fed gives trump govt relief for the second time in a row loans become cheaper

अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिज़र्व (US Fed) ने बुधवार को अपनी मौद्रिक नीति बैठक के बाद ब्याज दरों में 0.25 फीसदी (25 बेसिस पॉइंट) की कटौती की है। यह इस साल की लगातार दूसरी दर कटौती है। अब फेड की नीति दर का दायरा 3.75% से 4.00% पर आ गया है।

वॉशिंगटनः अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिज़र्व (US Fed) ने बुधवार को अपनी मौद्रिक नीति बैठक के बाद ब्याज दरों में 0.25 फीसदी (25 बेसिस पॉइंट) की कटौती की है। यह इस साल की लगातार दूसरी दर कटौती है। अब फेड की नीति दर का दायरा 3.75% से 4.00% पर आ गया है।

फेड की इस घोषणा से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रशासन को बड़ी राहत मिली है, जो लंबे समय से कम ब्याज दरों की वकालत कर रहे हैं ताकि उद्योग, व्यापार और रोजगार को सहारा मिल सके।

पिछले एक साल में फेड ने कितनी बार दरें घटाईं?

सितंबर 2024 से लेकर अब तक फेडरल रिज़र्व कुल पांच बार दरें घटा चुका है, जिससे नीति दरों में कुल 1.50 प्रतिशत अंक की कमी हुई है। इन कटौतियों का मुख्य कारण है — अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी होना, बेरोज़गारी में बढ़ोतरी और महंगाई का लक्ष्य से ऊपर बने रहना।

महंगाई और हालात क्यों बने दर घटाने के?

अमेरिका में सितंबर 2025 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) 3% पर रहा, जबकि उम्मीद 3.1% की थी। यह दर फेड के 2% लक्ष्य से ऊपर है, लेकिन ज्यादा नहीं। इसलिए विशेषज्ञों का मानना था कि फेड कम से कम 0.25% की राहत देगा। महंगाई स्थिर रहने और श्रम बाजार (labour market) में कमजोरी ने इस कदम को और मजबूती दी।

 दिसंबर में फिर हो सकती है दर कटौती

फेड की इस बैठक के संकेत साफ हैं कि दिसंबर 2025 की आखिरी बैठक में एक और 0.25% की दर कटौती संभव है। अगले दो वर्षों में दो से तीन और कटौती के संकेत मिले हैं। हालांकि सितंबर की नीति में फेड ने कहा था कि अगले दो सालों में केवल दो बार कटौती की संभावना है, लेकिन अगर महंगाई 2% से 2.5% के बीच आ जाती है तो यह संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल महंगाई में इतनी गिरावट के संकेत निकट भविष्य में नहीं दिख रहे हैं, इसलिए फेड सावधानी से ढील देने की रणनीति पर चल रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!