रात भर हमलों के बाद इजराइल का ऐलान:“गाजा जल रहा और यह केवल शुरुआत", अमेरिका ने भी दिया डरावना अल्टीमेटम(Video)

Edited By Updated: 16 Sep, 2025 11:28 AM

gaza is burning  israel says after heavy strikes across gaza

गाजा शहर पर इजराइल ने सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक भीषण हवाई और जमीनी हमले किए। इन हमलों के बाद पूरे इलाके में आगजनी और तबाही के दृश्य दिखाई दिए...

International Desk: गाजा शहर पर इजराइल ने सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक भीषण हवाई और जमीनी हमले किए। इन हमलों के बाद पूरे इलाके में आगजनी और तबाही के दृश्य दिखाई दिए। इसी बीच इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ ने बयान दिया कि  “गाजा जल रहा है।” इजराइल ने दावा किया कि उसके हमले हमास के ठिकानों और सुरंगों पर केंद्रित हैं।  रक्षा मंत्री काट्ज़ ने कहा कि यह केवल शुरुआत है, आने वाले समय में गाजा शहर पर और बड़े पैमाने पर हमले होंगे। इजराइल का कहना है कि हमास को पूरी तरह खत्म किए बिना वे पीछे नहीं हटेंगे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, रातभर के हमलों में  गाजा शहर का बड़ा इलाका मलबे में बदल गया है ।

 

अमेरिकी विदेश मंत्री की चेतावनी
अमेरिका के विदेश मंत्री  मार्को रुबियो जो इजराइल से कतर की यात्रा पर थे, ने पत्रकारों से कहा: “इजराइलियों ने वहां कार्रवाई शुरू कर दी है। इसलिए हमारे पास समझौते के लिए बहुत कम समय बचा है। हमारे पास अब महीने नहीं, बल्कि शायद सिर्फ कुछ दिन या हफ्ते ही हैं।” उनके इस बयान से संकेत मिलता है कि अमेरिका को डर है कि आने वाले दिनों में जंग और भी खतरनाक स्तर तक पहुँच सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय प्रयास असफल रहे, तो हालात पूरी तरह बेकाबू हो सकते हैं।

 

 गाजा में मानवीय संकट

  •  गाजा में बिजली, पानी और खाद्य आपूर्ति लगभग ठप है।
  •  अस्पताल लगातार हमलों से क्षतिग्रस्त हैं और दवाइयों की भारी कमी है।
  •   हजारों लोग बेघर होकर शरण शिविरों में ठसे हुए हैं।
  •   संयुक्त राष्ट्र और मानवीय संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर युद्ध तुरंत नहीं रोका गया, तो लाखों लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है। 

 

अंतर्राष्ट्रीय दबाव
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इस मुद्दे पर आपात बैठक की तैयारी चल रही है।  मिस्र और कतर युद्धविराम कराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है।  इजराइल का रुख साफ है कि जब तक हमास पूरी तरह समाप्त नहीं होता, तब तक सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी।यह स्पष्ट है कि गाजा पर इजराइल के हमले युद्ध को नए और खतरनाक मोड़ पर ले जा रहे हैं। इजराइल का रुख आक्रामक है और अमेरिका भी मान रहा है कि अब समय बहुत सीमित बचा है। इस बीच गाजा की आम जनता सबसे बड़ी कीमत चुका रही है।

 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!