China: उद्घाटन के कुछ महीने बाद ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गया हांगकी ब्रिज, भूस्खलन का खौफनाक VIDEO वायरल

Edited By Updated: 12 Nov, 2025 09:19 AM

hongqi bridge major accident in china landslide national highways of china

चीन के सिचुआन प्रांत से मंगलवार दोपहर एक ऐसा मंजर सामने आया, जिसने देखने वालों की सांसें थाम दीं। कुछ ही सेकंड में 758 मीटर लंबा हांगकी पुल (Hongqi Bridge) धरती के खिसकते टुकड़ों के साथ नदी में समा गया। हाल ही में यातायात के लिए खोला गया यह विशाल...

इंटरनेशनल डेस्क:  चीन के सिचुआन प्रांत से मंगलवार दोपहर एक ऐसा मंजर सामने आया, जिसने देखने वालों की सांसें थाम दीं। कुछ ही सेकंड में 758 मीटर लंबा हांगकी पुल (Hongqi Bridge) धरती के खिसकते टुकड़ों के साथ नदी में समा गया। हाल ही में यातायात के लिए खोला गया यह विशाल पुल देखते-देखते मलबे में तब्दील हो गया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आता है कि पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा अचानक फिसलता है, मिट्टी और पत्थरों का पहाड़ नीचे गिरता है, और पलक झपकते ही पूरा पुल डोमिनो की तरह एक-एक कर टूटने लगता है। आसमान में उठती धूल और नदी में गिरते खंभों की आवाजें इस प्राकृतिक तबाही की भयावहता बयान कर रही थीं।

सौभाग्य से, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि सोमवार को ही इलाके में जमीन पर दरारें दिखने के बाद पुल को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया था। यह सतर्कता ही सैकड़ों लोगों की जान बचाने में कारगर साबित हुई।

यह पुल चीन के राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा था, जो देश के मध्य इलाकों को तिब्बत से जोड़ता है। हादसा माएरकांग शहर के पास, शुआंगजियांगकौ हाइड्रोपावर स्टेशन के समीप हुआ। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि क्षेत्र की खड़ी पहाड़ियों में मिट्टी की पकड़ कमजोर हो गई थी। हाल की बारिश और भूकंपीय हलचलों ने भूमि को अस्थिर बना दिया, जिससे यह बड़ा भूस्खलन हुआ।

हांगकी पुल का निर्माण सिचुआन रोड एंड ब्रिज ग्रुप द्वारा किया गया था। इस परियोजना पर लगभग 1.2 अरब युआन की लागत आई थी और इसे हाल ही में यातायात के लिए खोला गया था। हादसे के बाद नदी में मलबा फैलने से जल प्रवाह भी बाधित हुआ है। प्रशासन ने आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जा रही है।

विशेषज्ञों का कहना है कि पहाड़ी और संवेदनशील इलाकों में तेजी से हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को देखते हुए जियोलॉजिकल रिस्क का सटीक आकलन बेहद जरूरी है। सिचुआन पहले भी कई बार ऐसे भूस्खलनों का सामना कर चुका है, जिनमें पुल और सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई थीं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!