चीन में सदी का सबसे बड़ा हादसाः सीधे मजदूरों पर जा चढ़ी टेस्ट ट्रेन, 11 की गई जान

Edited By Updated: 27 Nov, 2025 03:20 PM

11 dead as test train ploughs into railway workers in china s yunnan

चीन के युनान प्रांत में एक टेस्ट ट्रेन ने ट्रैक पर काम कर रहे मजदूरों को टक्कर मार दी, जिससे 11 लोगों की मौत और 2 घायल हो गए। हादसा कुनमिंग के लुओयांगझेन स्टेशन पर हुआ। रेलवे प्रशासन ने तुरंत राहत अभियान चलाया और जांच शुरू कर दी है। जिम्मेदारों पर...

Bejing:  चीन के दक्षिण-पश्चिमी युनान प्रांत में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जिसमें एक टेस्ट ट्रेन  रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे मजदूरों जा चढ़ी। इस दर्दनाक दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, यह पिछले 10 वर्षों का सबसे घातक रेल हादसा है।   हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह तड़के हुआ। घटना कुनमिंग शहर के लुओयांगझेन स्टेशन पर हुई।
 

कैसे हुआ हादसा?
अधिकारियों ने बताया कि  टेस्ट ट्रेन नंबर 55537   भूकंप का पता लगाने वाले उपकरण (earthquake detection equipment) की टेस्टिंग कर रही थी। इस दौरान ट्रेन लुओयांग टाउन रेलवे स्टेशन के पास मुड़े हुए ट्रैक (curved track) पर पहुंची, जहां रेलवे कर्मचारी काम कर रहे थे। अचानक हुए इस टक्कर में सभी कर्मचारी ट्रेन की चपेट में आ गए।
 

सेवाएं बहाल, जांच शुरू
यूनान प्रांत के अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन पर सेवाएं सामान्य कर दी गई हैं, और दुर्घटना के कारणों की औपचारिक जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने कहा कि वे इस हादसे की पूरी जिम्मेदारी तय करेंगे।

 

चीन की रेल प्रणाली और पिछले हादसे
चीन की रेल नेटवर्क दुनिया की सबसे बड़ी प्रणाली मानी जाती है, जिसकी लंबाई 1,60,000 किलोमीटर से अधिक है। हर साल इसमें अरबों यात्राएं होती हैं।हालांकि, कुशलता के लिए इसकी तारीफ होती है, लेकिन बीच-बीच में बड़े हादसों ने सवाल भी उठाए हैं:

  • 2011, झेजियांग प्रांत: हाई-स्पीड ट्रेन हादसा, 40 की मौत, 200 घायल
  • 2021, गांसू प्रांत: ट्रेन ने कामगारों को कुचला, 9 की मौत

 

 राज्य मीडिया CCTV के मुताबिक रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली सक्रिय की। बड़ी संख्या में रेस्क्यू टीमें मौके पर भेजी गईं। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। स्टेशन पर कामकाज कुछ ही घंटों में बहाल कर दिया गया। कुनमिंग रेलवे प्राधिकरण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मृतकों के परिवारों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।कहा कि हादसे की उच्च-स्तरीय जांच जारी है। अधिकारियों ने साफ किया कि जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा मानकों को और मजबूत किया जाएगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!