Edited By Pardeep,Updated: 28 Nov, 2025 10:26 PM

जेरोधा के को-फाउंडर और मशहूर WTF Podcast के होस्ट निखिल कामथ ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर कर दिया है, जिसे देखकर इंटरनेट पर हलचल मच गई है।
नेशनल डेस्कः जेरोधा के को-फाउंडर और मशहूर WTF Podcast के होस्ट निखिल कामथ ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर कर दिया है, जिसे देखकर इंटरनेट पर हलचल मच गई है। वीडियो में निखिल कामथ टेस्ला और X (ट्विटर) के CEO एलन मस्क के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं। दोनों एक ड्रिंक का आनंद लेते हुए मज़ाक-मस्ती करते दिखते हैं। इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या एलन मस्क अब निखिल कामथ के WTF Podcast में नज़र आने वाले हैं? निकिल ने वीडियो शेयर करते समय सिर्फ दो शब्द लिखे — “Caption this”, यानी पूरा राज़ अभी भी छुपा हुआ है।
वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो ब्लैक-एंड-व्हाइट है और इसकी शुरुआत निकिल कमाथ के कागज़ देखते हुए होती है। फिर कैमरा घूमता है और दिखते हैं… एलन मस्क!

● दोनों के हाथ में SpaceX लोगो वाले कप हैं।
● दोनों दिल खोलकर हंसते नज़र आते हैं।
● पीछे की तरफ कुछ समय के लिए एक तारामंडल जैसा टेलीस्कोप भी दिखाई देता है।
● लोकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
यह सेटअप पूरी तरह एक पॉडकास्ट इंटरव्यू की ओर इशारा करता है — लेकिन इसे पक्का नहीं कहा गया है।
WTF Podcast में पहले भी बड़े नाम आ चुके हैं
निखिल कामथ के पॉडकास्ट में पहले भी कई दिग्गज शामिल हो चुके हैं— जिनमें बिल गेट्स, रणबीर कपूर, नंदन नीलेकणी, कुमार मंगलम बिड़ला, किरण मजूमदार-शॉ, अर्विंद श्रीनिवास, विनोद खोसला और सबसे बड़ा नाम — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। इसलिए, एलन मस्क को बुलाना नामुमकिन तो बिल्कुल नहीं लगता!
वीडियो पर इंटरनेट की प्रतिक्रिया — ‘रियल या AI?’
वीडियो पोस्ट होते ही इंटरनेट पर धमाका हो गया। लोग यकीन ही नहीं कर पा रहे कि एलन मस्क वाकई निखिल कामथ के साथ बैठे हैं।
कुछ कमेंट्स:
-
“क्या ये सच में एलन मस्क हैं? OMG!!”
-
“ये असली है या AI? समझ नहीं आ रहा।”
-
“भाई, पॉडकास्टिंग में टॉप लेवल अचीवमेंट!”
कुछ ने मज़ाक भी किया:
-
“ये तो अरेंज मैरिज की पहली मुलाकात जैसा लग रहा है।”
-
“दो लोग पहली बार शादी की बात करने बैठें हों, ऐसा वाइब आ रहा है।”
स्टॉक मार्केट पर भी लगे मज़ेदार अनुमान
यूजर्स ने शेयर मार्केट को लेकर भी चुटकी ली: “अब शायद ज़ेरोधा ऐप पर टेस्ला के शेयर भी मिलेंगे।” “अगर नितिन कमाथ ने एलन का एक भी मज़ाक सुनकर हँस दिया, तो ज़ेरोधा की वैल्यू 15% बढ़ जाएगी।”
क्या सच में एलन मस्क पॉडकास्ट में आएंगे?
अभी तक न एलन मस्क ने, न ही निकिल कमाथ ने कुछ भी कन्फर्म किया है। लेकिन वीडियो इतना असली लग रहा है कि लोगों के बीच उत्सुकता तेजी से बढ़ रही है। अगर यह पॉडकास्ट हुआ, तो यह अब तक की सबसे बड़ी इंटरनेशनल कोलैबोरेशन मानी जाएगी।