Edited By Pardeep,Updated: 25 Mar, 2023 01:55 AM
नाइजीरिया के पूर्वोत्तर राज्य बाउची में सड़क दुर्घटना में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। संघीय सड़क सुरक्षा कोर (एफआरएससी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अबुजाः नाइजीरिया के पूर्वोत्तर राज्य बाउची में सड़क दुर्घटना में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। संघीय सड़क सुरक्षा कोर (एफआरएससी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नाइजीरिया के दैनिक अखबार पंच ने एफआरएससी के कमांडर यूसुफ अब्दुल्लाही के हवाले से अपनी कहा, 'अस्पताल में एक डॉक्टर ने 25 लोगों की पुष्टि की, जिनमें नौ वयस्क पुरुष, 11 महिला, दो बच्चे और तीन बच्चियां शामिल थीं। दस अन्य लोग घायल हुए हैं। यह हादसा गुरुवार को शाम 4.30 बजे हुआ और शुक्रवार को एफआरएससी ने इसकी पुष्टि की।
अखबार ने अपनी रिपोर्ट में अब्दुल्लाही के हवाले से बताया है कि 35 लोगों को ले जा रही एक टोयोटा हमर बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और 11 लोगों को कुचल दिया, जो एक कार वॉश के पास एक पेड़ के नीचे शरण ले रहे थे।