Fire in Dubai: दुबई में 67 मंजिला इमारत बनी आग का गोला, Video में देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 15 Jun, 2025 10:07 AM

huge fire in 67 storey skyscraper in dubai

दुबई मरीना में शनिवार तड़के एक 67 मंजिला आवासीय गगनचुंबी इमारत मरीना पिनेकल (जिसे टाइगर टावर भी कहा जाता है) में भीषण आग लग गई. इस भयावह हादसे ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. हालांकि दुबई सिविल डिफेंस की त्वरित कार्रवाई और शानदार कुशलता के चलते...

इंटरनेशनल डेस्क। दुबई मरीना में शनिवार तड़के एक 67 मंजिला आवासीय गगनचुंबी इमारत मरीना पिनेकल (जिसे टाइगर टावर भी कहा जाता है) में भीषण आग लग गई. इस भयावह हादसे ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. हालांकि दुबई सिविल डिफेंस की त्वरित कार्रवाई और शानदार कुशलता के चलते इमारत में रहने वाले 3820 निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें आग की लपटें और बचाव कार्य की गहमागहमी साफ दिखाई दे रही है.


PunjabKesari

 

गहरी नींद में थे निवासी, सिविल डिफेंस ने संभाला मोर्चा

आग की शुरुआत शनिवार सुबह हुई जिसने देखते ही देखते इमारत के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. 764 अपार्टमेंट वाली इस इमारत में रहने वाले लोग उस समय गहरी नींद में थे जब आग ने विकराल रूप धारण किया. दुबई सिविल डिफेंस की विशेष अग्निशमन और बचाव इकाइयों ने बिना किसी देरी के मोर्चा संभाला. उन्होंने सीढ़ियों और लिफ्टों के ज़रिए निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला जिसमें पालतू जानवर भी शामिल थे. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस बड़े हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है जिसे एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.


 

 

 

छह घंटे में आग पर काबू, जांच जारी

दुबई सिविल डिफेंस की टीम ने लगभग छह घंटे तक अथक प्रयास कर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया. आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि आसपास की इमारतों को भी खतरा महसूस हो रहा था लेकिन समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. यह इमारत द टॉर्च टावर के पास स्थित है जहाँ 2015 और 2017 में भी आग लग चुकी थी.

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. कुछ निवासियों ने चिंता व्यक्त की है कि बिल्डिंग में अलार्म सिस्टम ने काम नहीं किया जिससे शुरुआती चेतावनी में देरी हुई होगी. दुबई प्रशासन ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है ताकि आग लगने के सटीक कारण का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.


PunjabKesari

 

दुबई सिविल डिफेंस की तारीफ, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर इस घटना के वीडियो और खबरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं. लोग दुबई सिविल डिफेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं जिन्होंने बिना किसी जानहानि के इतने बड़े और चुनौतीपूर्ण बचाव अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. यह दुबई की आपातकालीन सेवाओं की उच्च दक्षता और तैयारियों को दर्शाता है.

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!